सत्येंद्र कुमार (संवाददाता)
चकिया/चन्दौली| कोरोना कोविड-19 महामारी से मानव जीवन अस्तव्यस्त हो चुका है।इस जानलेवा और लाईलाज वायरस का संक्रमण फैलता जा रहा है।जिसके मद्देनजर डाक्टर, स्वास्थ्य कर्मी,पुलिस,सफाई कर्मचारियों आदि के द्वारा समस्त नागरिकों को इस वायरस से बचने व बचाने के लिए दिन रात मेहनत किया जा रहा है और इस बाबत लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।इसी की कड़ी में शिकारगंज चौकी प्रभारी श्री दीपक कुमार पाल ने ग्राम पंचायत बलिया खुर्द के प्राथमिक पाठशाला पर कोरोना वायरस के सम्बन्ध में प्रवासी मजदूरों को उनके सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति अवगत कराया और ग्राम सभा बलिया खुर्द में कोरोना वायरस के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक किया गया।इस मौके पर ग्राम प्रधान श्री दीनानाथ सिंह व सम्मानित ग्रामवासी भी उपस्थित रहे जिसमें की सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल भी रखा गया।


No comments:
Post a Comment