अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा हाटस्पाट क्षेत्रों व विभिन्न क्वारेंटिन सेन्टरों का किया जा रहा निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जा रहा जायजा, सम्बन्धित को दिये जा रहे आवश्यक दिशा निर्देश - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, May 28, 2020

अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा हाटस्पाट क्षेत्रों व विभिन्न क्वारेंटिन सेन्टरों का किया जा रहा निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जा रहा जायजा, सम्बन्धित को दिये जा रहे आवश्यक दिशा निर्देश


लोकपति सिंह (जिला संवाददाता)
     पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशानुसार जनपद के समस्त अधिकारी व थाना प्रभारी द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के क्वारेंटाइन स्थलों का लगातार निरीक्षण करनें व लोगों से बात कर उनकी समस्याओं से अवगत होने होने हेतु निर्देशित किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली प्रेमचन्द द्वारा अन्य अधिकारीगण के साथ जनपद के विभिन्न हाॅटस्पाॅट एरिया सहित विभिन्न क्वारेंटाइन सेन्टरों का निरीक्षण व व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। लोगों को घरों में रहने के लिए जागरूक/प्रेरित करनें के साथ ही लोगों को सचेत किया गया कि अगर कोई व्यक्ति लाॅकडाउन नियमों का उल्लंघन कर घर के बाहर घूमता पाया गया तो उसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी और ऐसे लोगों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की भी जा रही है। हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों में ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों को स्वयं को अधिक से अधिक सुरक्षित रखते हुए अपनी ड्यूटी पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया गया, बैरियर आदि स्थानों पर ड्यूटी कर रहे पुलिस बल को भी आवश्यक निर्देश दिये गये। हाॅटस्पाॅट एरिया में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता, स्वास्थ्य संबंधी अन्य आवश्यकताओं के बारे में भी जानकारी लेकर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad