चकिया/चन्दौली । तहसील क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में बिजली और पानी की इतनी किल्लत हो गई है कि लोग अपनी बाल्टी लेकर दूर दूर से पानी लाने को मजबूर हो गए जागेश्वर नाथ बिजली स्टेशन से बिजली आपूर्ति नहीं हो पा रही है इसका कारण यह है कि कल दिनांक 27/05/2020 को शाम को बहुत ही तेज आंधी आने के कारण बिजली के कई पोल गिर गए जिसके वजह से बिजली आपूर्ति जागेश्वर नाथ से ठप हो गई
कल सांय आयी तेज आँधी ,बवंडर से जागेस्वर नाथ विधुत सब स्टेसन कि बिजली आपूर्ति चरमरायी जिससे जुड़े सिकंदरपुर फीडर, शिकारगंज फीडरके सैकड़ो गांव की आपूर्ति
बन्द पड़ी है लोग परेसान है सबसे ज्यादा दिक्कत लोगो को गर्मी में पेयजल की हो रही है। सिकंदरपुर में ग्रामीण पानी के लिए परेशान दिखे ,, पेयजल हेतु लोग दूर दूर से हैण्ड पम्पो से पानी लाते दिखे
ज्ञातव्य है आये दिन जागेवर नाथ बिजली सब स्टेसन से बिजली आपूर्ति फाल्ट होने से उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है
लोगो ने चन्दौली जिला अधिकारी से मांग की है कि बिजली आपूर्ति दुरुस्त कराया जाय
रिपोर्ट-शीतला प्रसाद केशरी



No comments:
Post a Comment