पंचायत मित्र सहित तीन अन्य ने मजदूरों पर किया अभद्र भाषा का प्रयोग,मजदूरों ने किया चक्का जाम - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, May 28, 2020

पंचायत मित्र सहित तीन अन्य ने मजदूरों पर किया अभद्र भाषा का प्रयोग,मजदूरों ने किया चक्का जाम

सत्येन्द्र कुमार (संवाददाता)

चकिया/चन्दौली| कोतवाली क्षेत्र के गांव मुजफ्फरपुर में स्थित लठिया पर हो रहे मनरेगा के कार्य के समय पंचायत मित्र हीरा लाल,और रामनिवास और राजेन्द्र ने मनरेगा कार्य को लेकर मजदूरों से गाली गलौज करने लगे इससे छुब्ध मजदूरों धरने पर बैठ गए और चक्का जाम कर दिए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर में स्थित लाठियां में मनरेगा का कार्य चल रहा था उसी समय कार्य कर रहे मजदूरों ने पंचायत मित्र से मनरेगा कार्य से सम्बन्धित बात कही तो वहां पर उपस्थित पंचायत मित्र और अन्य तीन लोग आग बबूला होकर गली गलौज देने लगे।इससे छुब्ध होकर मजदूरों ने मनरेगा का कार्य छोड़ मुजफ्फरपुर हनुमान मंदिर के पास धरने पर बैठ गए इसकी सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह भीड़ को शांत कराया और उनको वापस भेज दिया गया और यह आश्वासन दिया गया कि दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही होगी,मजदूरों का कहना है कि मानक के अनुसार काम नहीं मिलता है और जब इसकी शिकायत की जाती है तो गाली देकर शांत करा दिया जाता है लेकिन आज वही बात कही गई तो उन लोगों ने फिर से गालियां देने लगे लेकिन आज  मजदूरों से गालियां सहन नहीं हो पाई जिसके कारण उनको धरना देकर चक्का जाम करना पड़ा।
इस दौरान राणा प्रताप यादव, रामपुर चौकी प्रभारी भूपेश कुशवाहा,शिकारगंज चौकी प्रभारी दीपक कुमार,अतुल कुमार, और चकिया थाने की पुलिस उपस्थित रही मामले को संज्ञाान में लेते हुए पुुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad