लोकपति सिंह ( जिला संवाददाता )
इलिया। शासन के निर्देशानुसार चकिया विद्युत उपकेंद्र से आपूर्ति होने वाले सभी फीडरों को निर्धारित 18 घंटे तक आपूर्ति किए जाने की दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है। आए दिन आंधी तूफान के चलते बिजली के तारों तथा खंभों को गिरने के बाद भी जल्द से जल्द ठीक करने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी रात दीन तैनात की गई है। ताकि ठप पड़ी विद्युत आपूर्ति को जल्द से जल्द बहाल करने का काम किया जा सके जिससे लॉक डाउन में सभी लोग घर पर ही रहे और गर्मी उमस का सामना ना करना पड़े । उक्त बातें पावर कारपोरेशन विभाग के एसडीओ अनिल सिंह ने गुरुवार को सैदूपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि विभाग में सीमित लाइनमैन रहने की कारण प्राइवेट कर्मचारियों को भी मरम्मत कार्य में लगाया जा रहा है। ताकि भीषण गर्मी के चलते लोगों को किसी तरह की दिक्कत न उठानी पड़े। और दिन के अलावा रात के समय खराब होने वाली बिजली को भी तुरंत ठीक कर आपूर्ति शुरू किया जा सके। उन्होंने कहा कि चकिया क्षेत्र का अधिकतर भाग जंगलों एवं पहाड़ों के बीच में बसा है। ऐसे में टेक्निकल खराबी आने पर उसे ढूंढने में थोड़ा वक्त जरूर लग जाता है। फिर भी प्रयास यह रहता है कि उसे जल्द से जल्द ठीक कर प्रत्येक गांवों तक बिजली पहुंचाई जा सके। श्री एसडीओ अनिल सिंह ने क्षेत्रीय उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वह अपने बकाए बिल का भुगतान करके विद्युत विच्छेदन संबंधित होने वाले किसी भी परेशानी से बचें। तथा राजस्व वसूली बढ़ाने में सहयोग प्रदान करें।





No comments:
Post a Comment