अभी अभी चकिया के इस जगह मोटरसाइकिल और सगड़ी में हुई जबरदस्त टक्कर , एक कि हालत गंभीर , दो घायल - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Sunday, May 31, 2020

अभी अभी चकिया के इस जगह मोटरसाइकिल और सगड़ी में हुई जबरदस्त टक्कर , एक कि हालत गंभीर , दो घायल

पंकज कुमार शर्मा (सह निदेशक)
जानकारी के अनुसार दूबेपुर स्थित शारदा इंटरप्राइजेज के बगल में आज एक बाइक और सगड़ी में टक्कर हो गई। और बाइक की गति ज्यादा होने के कारण बाइक सवार को गंभीर चोट पहुंची , जिसे आनन फानन में संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। अभी बाइक और रिक्शा चालक के नाम और निवास स्थान का पता नहीं चल पाया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad