घरों में पढ़ी गयी ईद की नमाज। लॉकडाउन का हुआ पालन - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Monday, May 25, 2020

घरों में पढ़ी गयी ईद की नमाज। लॉकडाउन का हुआ पालन

उमाशंकर मौर्य (संवाददाता)
फ़ाइल फोटो

सैदुपुर/चन्दौली । ईद का त्योहार कोरोना वायरस के चलते फीकी रही। मुस्लिम बाहुल्य गाँव में न बच्चों की चहलकदमी हुई न ही ईदगाहों पर मेले जैसा दृश्य दिखाई दिया।लोग दूर से ही ईद की बधाई देते नजर आए।यहीं नहीं ईद की नमाज भी क्षेत्र के मुस्लिम बन्धुओं ने शारिरिक दूरी का पालन करते हुए घर में ही पढ़ी।इस दौरान मुस्लिम बन्धुओं ने कोरोना वायरस के खत्म होने की दुआ भी मांगी।कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण ईद का त्योहार घरों तक ही सिमट कर रह गया।हिन्दू भाई भी बड़ी संख्या में मुस्लिमों बन्धुओं को गले मिलकर बधाई देते हैं और सेवइयां खाते हैं लेकिन लॉकडाउन की शर्तें व कोरोना वायरस का भय ने ईद की बधाई दूर से ही देने पर मजबूर कर दिया।बहुत से लोगों ने ऑन लाइन भी ईद की बधाई दी।क्षेत्र के  बेलावर, बसाड़ी, पड़रिया, मंगरौर बरहुआँ सैदूपुर गांधीनगर आदि मुस्लिम बाहुल्य गाँवों में शासन के निर्देश का पालन करते हुए ईद की नमाज पढ़ी गयी।

ग्राम प्रधान मंगरौर युवा समाजसेवी अभिषेक बहेलिया ने  बताया कि इस बार ईद में कोरोना की वजह से लोग ईदगाह और मस्जिद में नहीं गए।लोगों को रोका भी गया कि आप लोग अपने मुल्क का ख्याल रखें और इस वायरस को खत्म करने में सहयोग करें।शासन की तरफ से सिर्फ पांच लोगों को ही ईदगाह और मस्जिद में नमाज़ पढ़ने की इजाजत थी जिसका पालन  सभी ने किया।

सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर रखते हुये थाना प्रभारी रहमतुल्लाह खान वरिष्ठ एसआई राणा प्रताप यादव  कांस्टेबल बृजेश कुमार यादव 
  मनीराम यादव क्षेत्र में सुबह से ही दौरा कर  ईद के त्यौहार सकुशल  शांतिपूर्ण संपन्न  कराया

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad