लोकपति सिंह (जिला संवाददाता)
वैश्विक_महामारी के समय गरीबों के बीच यह लॉकडाउन कहर बनकर आया है जब सबका रोजगार चौपट हो चुका हो चुका हैं। ऐसे समय में नागरिक समाज व ऐसे लोग जो हर समय गरीबों के मदद में पहले भी खड़े रहतें थे और आज भी खड़े हैं! उनमें से ही हैं #डाक्टर_गीता_शुक्ला_जी, आज चिलचिलाती धूप में कई वनवासियों की बस्ती में पहुचीं और सैकड़ों वनवासियों को सुखा खाद्य पदार्थ दिया! समाज के मुख्य धारा से अभीतक वनवासी बहुत हद तक नहीं जूड़े हैं उनकी स्थिति आज भी बहुत बेहतर नहीं हैं! गरीबों मजलूमों की मदद में खड़ी समाजसेवी डाक्टर गीता शुक्ला जी मुड़हुआ, बैराठ बनवासी बस्ती में पहुँच कर आंदोलन के भी शिरकत करने वाले परिवार के बीच राहत की सामग्री बाटी! आज अपने साथ #माकपा_के_जिला_सचिव_रामअचल_यादव_स्वराज_अभियान_व_मजदूर_किसान_मंच_के_प्रभारी_अजय_राय, किसान नेता लालचंद यादव, सरोज कुमार के साथ वहाँ पहुँच कर संकट के समय मदद का भरोसा दिया! वैश्विक महामारी के समय एक डाक्टर के हैसियत से लोगों को शोसल डिस्टेंस का पालन करने, हाथ हर समय साफ करने का भी सुझाव दी



No comments:
Post a Comment