चकिया कोतवाली क्षेत्र के दुबेपुर रोड के समीप ट्राली व बाइक की भिड़ंत में दो गंभीर रूप से घायल हुए थे घटना में ट्राली चालक नगर के वार्ड नंबर 8 निवासी कांता बिन्द जिन्हें गंभीर चोट पहुंची थी का जिला संयुक्तत चिकित्सालय चकिया में इलाज के दौरान मौत हो गया वही बाइक सवार शिकारगंज के करवदिया गांव निवासी संदीप यादव 35 वर्ष घायल हो गए जिसको डॉक्टर ने आनन-फानन में ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया वही चकिया कोतवाली पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी वही ट्राली चालक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। कांता परिवार में अकेले कमाने वाले थे और ट्राली चलाकर अपना और परिवार का भरण पोषण करते थे उनकी मृत्यु के बाद परिवार असहाय हो गाया है। और वही संदीप यादव की भी हालत अभी गंभीर बनी हुई है।
Sunday, May 31, 2020
बड़ी खबर :- ट्राली और मोटरसाइकिल की हुई टक्कर में ट्राली चालक की हुई मौत
Tags
# चंदौली
About मीडिया टाइम्स न्यूज़ (9506404481)
चंदौली
Aria
चंदौली
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Author Details
मैं पिछ्ले कई वर्षों से लगातार विभिन्न समाचार पत्रों में काम कर चुका हूं और कर रहा हूँ, मैं इस उद्देश्य से मीडिया टाइम्स न्यूज़ पोर्टल को लाया हूँ कि समाज में हो रहे अत्याचारों एवं क्राइम खबरों को आपके पास तक पहुचाना मेरा उद्देश्य है


No comments:
Post a Comment