विषाक्त पदार्थ के सेवन से बेजुबान गाय की मौत, समाजसेवियों ने पशु चिकित्सालय कराया भर्ती कुछ समय बाद हुई मौत - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, November 29, 2025

विषाक्त पदार्थ के सेवन से बेजुबान गाय की मौत, समाजसेवियों ने पशु चिकित्सालय कराया भर्ती कुछ समय बाद हुई मौत

 विषाक्त पदार्थ के सेवन से बेजुबान गाय की मौत, समाजसेवियों ने पशु चिकित्सालय कराया भर्ती कुछ समय बाद हुई मौत 







बबुरी। थाना क्षेत्र अंतर्गत बबुरी बाजार में बुधवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लेने से एक बेजुबान गाय की हालत अचानक गंभीर हो गई। बाजार में तड़पती गाय को देखकर स्थानीय लोगों व समाजसेवियों में हड़कंप मच गया। तुरंत ही समाजसेवियों ने मानवीय संवेदना दिखाते हुए गाय को बबुरी पशु चिकित्सालय पहुंचाया।





पशु चिकित्सालय में तैनात डॉ. आनंद कुमार सिंह ने गाय का प्राथमिक उपचार किया और स्थिति सामान्य बताकर उसे छोड़ दिया। इसके बाद समाजसेवी लक्ष्मी नारायण केसरी, दिलीप केसरी, रवि जायसवाल, विशाल मोदनवाल, प्रतीक जासवाल, दीपक केसरी व शिवम केसरी गाय को पुनः बाजार क्षेत्र में लेकर आए।







परंतु उपचार के कुछ ही घंटों बाद गाय की हालत फिर बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। स्थानीय लोगों और समाजसेवियों ने इसे गंभीर लापरवाही बताते हुए प्रशासन व पशुपालन विभाग पर सवाल खड़े किए। लोगों का कहना है कि यदि समुचित उपचार और निगरानी रखी जाती तो शायद गाय की जान बचाई जा सकती थी।


घटना की जानकारी मिलते ही चौकी प्रभारी संजीत कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और मृत गाय का निरीक्षण करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया विषाक्त पदार्थ के सेवन से मौत प्रतीत हो रही है। मृत पशु का पोस्टमार्टम कराकर सच्चाई सामने लाई जाएगी एवं दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।








वहीं सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि नगर क्षेत्र में खुले में फेंके जाने वाले प्लास्टिक, खराब खाद्य पदार्थ और जहरीले कचरे के कारण आए दिन पशुओं की जान खतरे में पड़ जाती है। बावजूद इसके नगर प्रशासन द्वारा कोई ठोस व्यवस्था नहीं की जा रही है। उन्होंने मांग की कि सार्वजनिक स्थानों की नियमित सफाई, कूड़ा प्रबंधन और पशुओं के लिए सुरक्षित आहार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad