आईटीआई रेवसा में एक दिवसीय रोजगार मेला 7 नवम्बर को,एक दिवसीय बृहद रोजगार मेले में टाटा मोटर्स सहित लगभग आधा दर्जन कम्पनियों मे नौकरी का सुनहरा मौका
रोजगार मेला का आयोजन 7 को
चंदौली। जिला सेवा योजन अधिकारी गिरीजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय लखनऊ, के निर्देश के क्रम में 07 नवम्बर, 2025 को रोजगार मेला राजकीय आई०टी०आई० परिसर रेवसा, चन्दौली में जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय आई०टी०आई० रेवसा चन्दौली के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थियों को सर्वप्रथम सेवायोजन विभाग के पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर अनिवार्य रूप से अपना पंजीयन कराना होगा। इस रोजगार मेले में वीजन इण्डिया प्रा०लि० के माध्यम से जयहिन्द इन्डस्ट्रीज (योग्यता-डिप्लोमा, वेतन-21000 प्रतिमाह) टाटा इलेक्ट्रानिक्स (महिलाओं हेतु, वेतन-20000 प्रतिमाह), जी०एम०आर० स्मार्ट मीटर (वेतन-15700 से 17700) तथा रेन्डस्टैंड के माध्यम से एम०आर०एफ० (वेतन-18000-20000, कार्यस्थल-गुजरात), टाटा मोटर्स (वेतन-17000, कार्यस्थल-गुजरात) कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग कर बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।
साथ ही अनुरोध है कि मेले में भाग लेने वाले समस्त अभ्यर्थी अपने सभी शैक्षिक मुल अंकपत्र, प्रमाणपत्र, बायोडाटा व 04 पासपोर्ट साइज फोटों सहित प्रातः 10 बजे आयोजन स्थल पर पहुचना सुनिश्चित करेंगे।
नोटः- शैक्षिक योग्यता- हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, डिप्लोमा और आई०टी०आई० एवं कौशल विकास मिशन के सभी ट्रेडों के उत्तीर्ण अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं।




No comments:
Post a Comment