सूर्य अर्घ्य के साथ गूंज उठा सैदूपुर घाट, आस्था के रंग में रंगा गांव - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Monday, October 27, 2025

सूर्य अर्घ्य के साथ गूंज उठा सैदूपुर घाट, आस्था के रंग में रंगा गांव

 सूर्य अर्घ्य के साथ गूंज उठा सैदूपुर घाट, आस्था के रंग में रंगा गांव




सैदूपुर। महापर्व छठ पूजा के सायंकालीन अर्घ्य के अवसर पर सैदूपुर के छठ घाट पर श्रद्धालुओं की अविरल भीड़ उमड़ पड़ी। जैसे ही व्रतियों ने घाट पर पहुंचकर पूजा-अर्चना प्रारंभ की, पूरा क्षेत्र भक्ति गीतों और जयघोषों से गूंज उठा। गन्ने के कोस और दऊरा में सजे प्रसाद की सुगंध और सजावट ने आस्था की अद्भुत झलक प्रस्तुत की।


घाट पर व्यवस्था और सुरक्षा की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान शीला गुप्ता ने स्वयं संभाली। उन्होंने प्रशासनिक टीम और स्थानीय स्वयंसेवकों के सहयोग से श्रद्धालुओं की सुविधा सुनिश्चित की। वहीं, चौकी इंचार्ज अनंतदेव व पुलिस बल की सतर्कता के कारण कार्यक्रम शांति और अनुशासन के साथ संपन्न हुआ।


प्रधान पति अजय गुप्ता ने प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई और आवश्यक संसाधनों में अग्रणी भूमिका निभाई। इस मौके पर भावी जिला पंचायत सदस्य सितंजलि शर्मा सहित क्षेत्र के सक्रिय कार्यकर्ता शनि मौर्य, संदीप गुप्ता, प्रदीप पाल, संदीप पाल उर्फ वासुदेव, स्वतंत्र सिंह बंटी, बलदाऊ शर्मा और बलवंत सिंह भी उपस्थित रहे।


निर्जला व्रत रखने वाले श्रद्धालुओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। पूजा उपरांत दीप प्रज्ज्वलन और भक्ति गीतों के बीच देर शाम तक घाट का वातावरण आस्था और श्रद्धा से ओतप्रोत बना रहा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad