चकिया चंदौली ( मीडिया टाइम्स )। तहसील क्षेत्र के उप-पंजीयक (रजिस्ट्री) कार्यालय में पिछले कई दिनों से सर्वर ठप होने के कारण रजिस्ट्री कार्य पूरी तरह से ठप पड़ा है।
इस अव्यवस्था से नाराज अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया। धरने का नेतृत्व पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष एडवोकेट नारायण दास ने किया। उन्होंने कहा कि “रजिस्ट्री कार्य बंद रहने से जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
लोग दूर-दराज से दस्तावेज लेकर आते हैं, लेकिन सर्वर बंद होने के कारण उन्हें वापस लौटना पड़ता है। यह जनता के साथ नाइंसाफी है।”
अधिवक्ता प्रेम बहादुर ने विभागीय लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए कहा कि “कई दिनों से अधिकारी सर्वर बहाल नहीं करा पा रहे हैं। इससे अधिवक्ताओं और आम जनता दोनों का समय और पैसा बर्बाद हो रहा है।”
वहीं देवानंद ने बताया कि “सर्वर रुक-रुक कर चल रहा है, जिससे रजिस्ट्री प्रक्रिया बेहद धीमी हो गई है। प्रशासन को चाहिए कि तत्काल तकनीकी टीम भेजकर समस्या का समाधान करे।”
धरने के दौरान अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और शीघ्र सर्वर चालू कराने की मांग की।
इस संबंध में सब रजिस्ट्रार अब्दुल मजीद सिद्दीकी ने बताया कि “सिस्टम पूरे प्रदेश में सॉफ्टवेयर संबंधी तकनीकी समस्या के कारण प्रभावित है। बहुत जल्द ही इसे ठीक कर दिया जाएगा।”
धरना स्थल पर शुभम मौर्य, सुदामा प्रसाद, हरिचंद्र पाल सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे।



No comments:
Post a Comment