चकिया ( मीडिया टाइम्स )। सोमवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई चकिया की बैठक हुई। बैठक में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय टेट अनिवार्यता को लेकर चर्चा हुई।
विदित हो कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अभी निर्णय आया है कि जिनकी सेवा 5 वर्ष से ज्यादा है उन सभी शिक्षकों को टेट परीक्षा अनिवार्य रूप से उत्तीर्ण करना होगा अन्यथा नौकरी से निकाल दिया जाएगा। संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा बिना टेट उत्तीर्ण करने की सूचना के 2011 के पूर्व नियुक्त शिक्षकों को टेट अनिवार्य कर देना शिक्षकों लिए विद्युत आघात है।
आगे के क्रम में कहा कि शिक्षकों की जिस शर्तों पर नियुक्ति हुई थी उसी शर्तों पर शिक्षक अध्यापन कार्य कर रहे हैं तो इस समय अनिवार्य रूप से टेट थोपा जाना बिल्कुल ही न्याय संगत नहीं है। शिक्षकों ने एक सुर में कहा कि नियुक्ति के समय टेट परीक्षा अर्हता में नहीं थी तो अब टेट परीक्षा देना नियम विरुद्ध है।
अन्य शिक्षकों ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकारों की गलती का खामियाजा हम शिक्षक क्यूं भुगते। इस दौरान बैठक में अध्यक्ष अजय गुप्ता, बाबूलाल, अनिल यादव, दीपक द्विवेदी, अशोक प्रजापति, आशुतोष सिंह,मोनिका पटेल, मीना वर्मा, मोनिका शर्मा, नरेश गुप्ता, सुशील कुमार, दूरदेशी राम, ओमप्रकाश दुबे, संदीप मौर्य, अजीत पटेल इत्यादि शिक्षक उपस्थित रहे।




No comments:
Post a Comment