पोषण माह के तहत विजयपुरवा प्राथमिक विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
चंदौली। शासन के निर्देशानुसार “पोषण माह” के अवसर पर शनिवार 27 सितंबर 2025 को प्राथमिक विद्यालय विजयपुरवा में स्वास्थ्य शिविर व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन ग्राम प्रधान श्रीमती रानी बेगम, विद्यालय परिवार और आंगनबाड़ी केंद्र के सहयोग से किया गया।
शिविर में विद्यालय के बच्चों के साथ-साथ ग्रामीण अंचल से आए मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही जरूरतमंदों को निःशुल्क आयुर्वेदिक औषधियां वितरित की गईं और रोग निदान हेतु परामर्श भी दिया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. बालमुकुंद प्रसाद ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 17 सितंबर को "स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार" अभियान के साथ 8वें राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने उपस्थित लोगों को संतुलित आहार, स्तनपान, मोटे अनाज के सेवन और किचन गार्डन लगाने की उपयोगिता पर विस्तार से जानकारी दी।
इस मौके पर राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय सिकंदरपुर के चीफ फार्मासिस्ट रामायण प्रसाद कुशवाहा, योग प्रशिक्षक अर्चना, कर्नल नासिर, लवकुश सहित कई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय कुमार विश्वकर्मा, अध्यापक सलीम उल्लाह, कन्हैया गुप्ता, इंद्रावती, अनिता यादव, खातून, साहिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आशा बहुएं भी कार्यक्रम में सक्रिय रूप से शामिल हुईं।





No comments:
Post a Comment