गांव में शराब की दुकान खुलने से महिलाओं का फूटा गुस्सा, जिलाधिकारी से की दुकान हटाने की मांग - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, September 6, 2025

गांव में शराब की दुकान खुलने से महिलाओं का फूटा गुस्सा, जिलाधिकारी से की दुकान हटाने की मांग

 गांव में शराब की दुकान खुलने से महिलाओं का फूटा गुस्सा, जिलाधिकारी से की दुकान हटाने की मांग





चकिया (चंदौली)। शहाबगंज थाना क्षेत्र के बड़ौरा गांव में खुली शराब की दुकान स्थानीय महिलाओं के लिए परेशानी का सबब बन गई है। शराब की दुकान खुलने के बाद से गांव में शराबियों का जमावड़ा बढ़ गया है। आए दिन शराब के नशे में धुत लोग महिलाओं और स्कूली बच्चियों पर छीटाकशी करते हैं, जिससे गांव का माहौल खराब हो गया है।


महिलाओं का कहना है कि शराबियों की वजह से अब घर से निकलना मुश्किल हो गया है। बच्चियां स्कूल जाने से डरने लगी हैं और रोजाना अभद्र व्यवहार की शिकायतें मिल रही हैं। इसी को लेकर नाराज महिलाओं ने शनिवार को चकिया पहुंचकर सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी चंदौली से शिकायत दर्ज कराई।


ग्रामीण महिलाओं ने एकजुट होकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए गांव से शराब की दुकान हटाने की मांग की। महिलाओं ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगी।


इस दौरान महिलाओं ने प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि गांव के बीचोंबीच शराब की दुकान खोलना ग्रामीणों, खासकर महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है। उनका कहना है कि शराब की दुकान अगर कहीं होनी भी चाहिए तो आबादी से बाहर हो, ताकि गांव का वातावरण प्रभावित न हो।


अब देखना यह है कि जिलाधिकारी महिलाओं की इस जायज मांग पर क्या कदम उठाते हैं और बड़ौरा गांव की महिलाएं कब तक राहत पाती हैं।




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad