स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, September 17, 2025

स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ

 स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ 




चकिया। बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चकिया में स्वस्थ नारी– सशक्त परिवार का शुभारंभ मुख्य अतिथि चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया । स्वास्थ्य शिविर में लगभग 100 महिलाओं ने चिकित्सीय सेवाओं का लाभ उठाया।


शिविर में महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण परामर्श आवश्यक दवाएं और जागरूकता संबंधी जानकारी उपलब्ध कराई गई।



चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने बताया इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और उन्हें समय पर चिकित्सीय सुविधाएं प्रदान करना है कहां की इससे महिलाएं न केवल स्वयं स्वस्थ रहेंगी बल्कि पूरे परिवार को सशक्त बनाने में भी सक्षम होगी।


प्रभारी डॉक्टर विकास कुमार सिन्हा ने जानकारी दी कि अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे इन शिविरों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ पोषण, माहवारी ,स्वच्छता और मातृत्व से जुड़ी समस्याओं पर परामर्श देगी।


इस दौरान डॉ अंशुल सिंह, डॉ विनोद गुप्ता, जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह, संदीप गुप्ता, शुभम मोदनवाल, ज्योति गुप्ता, सारांश केसरी, सुरेश सोनकर मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad