शिक्षक के गुस्से का शिकर बना छात्र, शिकायत पर पुलिस हिरासत मे शिक्षक, परिजनो मे आक्रोश - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, September 11, 2025

शिक्षक के गुस्से का शिकर बना छात्र, शिकायत पर पुलिस हिरासत मे शिक्षक, परिजनो मे आक्रोश

 शिक्षक के गुस्से का शिकर बना छात्र, शिकायत पर पुलिस हिरासत मे शिक्षक, परिजनो मे आक्रोश





चंदौली। टूर पर जाने के दौरान छात्र द्वारा जिद्द करने पर इंटर कालेज के शिक्षक ने आपा खो दिया और छात्र के ऊपर टूट पड़ा। जिसमे छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद छात्रो व शिक्षको ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया। घटना जनपद चंदौली के चकियाॅ थाना क्षेत्र की है। बीते 9 सितंबर दिन मंगलवार को चकियाॅ कस्बा स्थित आदित्य नारायण इंटर कालेज का एजुकेशनल टूर बस द्वारा जा रहा था। बारहवीं कक्षा का छात्र अनुराग सैनी भी टूर पर जाने के लिए बस मे चढ़ा। सीट की अभाव मे नागरिक शास्त्र के शिक्षक दिनेश यादव ने जाने से मना किया। यह बात छात्रो को नागवार गुजरी।






 छात्र अनुराग सैनी के मित्रो ने भी अनुराग के संग टूर मे समय बीताने को लेकर शिक्षक दिनेश से साथ ले चलने के लिए गुहार लगाई। 




जिस पर शिक्षक नही माना और अढ़ गया। अनुराग सैनी के द्वारा जाने की जिद्द पर शिक्षक को गुस्सा आ गया और छात्र की गर्दन मे पड़े गमछे को पकड़कर जोर का झटका देकर घुमा दिया। बुद्धवार की सुबह अनुराग की तबियत ज्यादा बिगड़ गई और साॅस की दिक्कत ज्यादा बढ़ गई। छात्र को छटपटाता देखकर आनन-फानन मे परिजनो ने चकियाॅ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गये। जहाॅ डाक्टरो ने गंभीर हालत देखकर वाराणसी के ट्रामा सेंटर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।



 पीडित अनुराग सैनी के परिजनो ने चकियाॅ थाने पर आरोपी शिक्षक दिनेश यादव के खिलाफ तहरीर दर्ज कराई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी शिक्षक को हिरासत मे लेकर अग्रिम कार्रवाई मे जूट गई। छात्र के ऊपर शिक्षक द्वारा जोश मे आकर किए गए घृणित कार्यो से अभिभावको मे रोष ब्याप्त है।



 इस संबंध मे चकियाॅ क्षेत्राधिकारी रघुराज ने कहा कि तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर आरोपी शिक्षक को हिरासत मे लिया गया है। फिलहाल शांति ब्यवस्था कायम है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad