नौगढ़ तहसील क्षेत्र के अलग अलग जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से 25 बकरी व तीन भैंसों की हुई मौत।
सोमवार को सर दिन की भांति ओमप्रकाश पुत्र सुखनंदन निवासी औरवाटांड व शविर पुत्र मुस्तकीम अपनी बकरियों को लेकर पास के जंगल में चराने के लिए गए थे कि सायम काल में रिमझिम बारिश में तेज चमक गरज होने लगा जिसमें लपट लगने से दोनों लोगों की कुल मिलाकर 25 बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई जिसकी सूचना तहसील के अधिकारियों को दे दिया गया है वहीं पंडी गांव निवासी लालजी पुत्र सरजू भी हर दिन की भांति अपनी भैंसों को लेकर पास के ही जंगल में चरा रहे थे कि आकाशीय बिजली लगने से उनकी तीन भैंसों की मौत हो गई जो सर्किल लेखपाल को सुचना दे दिए हैं लेकिन अत्यंत पिछड़ा व दुरस्त व जंगली रास्ता होने के कारण नहीं पहुंच पाए।






No comments:
Post a Comment