कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय चकिया में जिलाधिकारी का औचक निरीक्षण, खामियों पर जताई सख्त नाराजगी - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, August 7, 2025

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय चकिया में जिलाधिकारी का औचक निरीक्षण, खामियों पर जताई सख्त नाराजगी

 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय चकिया में जिलाधिकारी का औचक निरीक्षण, खामियों पर जताई सख्त नाराजगी





चकिया। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, चकिया में गुरुवार को जिलाधिकारी महोदय द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्राओं से सीधा संवाद कर पठन-पाठन, रहन-सहन, भोजन, स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की।



निरीक्षण के दौरान छात्राओं ने कुछ समस्याओं को खुलकर साझा किया, जिनमें समय पर भोजन न मिलना, शौचालयों की नियमित सफाई न होना, कक्षाओं में शिक्षकों की कमी जैसी प्रमुख बातें सामने आईं। इन बातों को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी महोदय ने संबंधित कर्मचारियों को मौके पर ही जमकर फटकार लगाई और व्यवस्था में शीघ्र सुधार लाने के निर्देश दिए।



उन्होंने छात्रावास, रसोईघर, पुस्तकालय और कक्षाओं का भी निरीक्षण किया। छात्रावास में साफ-सफाई की कमी और रसोईघर में खानपान की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि छात्राओं की शिक्षा और स्वास्थ्य से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।








निरीक्षण के अंत में जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि विद्यालय की व्यवस्थाओं का नियमित निरीक्षण किया जाए और छात्राओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।



विद्यालय प्रशासन को चेतावनी दी गई है कि भविष्य में किसी प्रकार की लापरवाही पाई गई तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


यह औचक निरीक्षण न सिर्फ प्रशासनिक गंभीरता को दर्शाता है, बल्कि बालिकाओं की शिक्षा और सुरक्षा के प्रति सरकार की प्राथमिकता को भी स्पष्ट करता है।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad