चकिया विधायक ने प्रधान प्रतिनिधि के उपस्थिति में पीड़ितों के बीच बांटी राहत सामग्री - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, August 27, 2025

चकिया विधायक ने प्रधान प्रतिनिधि के उपस्थिति में पीड़ितों के बीच बांटी राहत सामग्री

 चकिया विधायक ने प्रधान प्रतिनिधि के उपस्थिति में पीड़ितों के बीच बांटी राहत सामग्री





चकिया। क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश और नदियों के उफान से बाढ़ प्रभावित हो रहे परिवारों की मदद के लिए चकिया के लोकप्रिय विधायक माननीय कैलाश आचार्य जी आगे आए। बुधवार को उन्होंने ग्राम सभा चितौड़ी के राजस्व ग्राम सिकठीया पहुंचकर बाढ़ पीड़ित ग्रामीणों का हालचाल लिया और उन्हें आवश्यक राहत सामग्री वितरित की।






इस मौके पर विधायक आचार्य के साथ तहसीलदार देवेंद्र यादव, भाजपा चकिया मंडल महामंत्री आशीष पाठक मौजूद रहे। सभी ने मिलकर बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों को खाद्य सामग्री, कपड़े और आवश्यक दैनिक उपयोग की वस्तुएं उपलब्ध कराईं।





विधायक आचार्य ने कहा कि सरकार और प्रशासन पूरी तरह से प्रभावित परिवारों के साथ खड़ा है। किसी को भी भूखा या बेघर रहने की नौबत नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाढ़ पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद तुरंत उपलब्ध कराई जाए।





ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अशोक यादव, सिद्धार्थ दुबे, पूर्व प्रधान उपेंद्र बहादुर सिंह, अमित पाठक, विजय राजभर, छोटेलाल राजभर और बेचई राजभर भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने विधायक और प्रशासनिक टीम का आभार जताते हुए कहा कि कठिन समय में उनके बीच पहुंचकर मदद करना सराहनीय कदम है।


राहत वितरण कार्यक्रम में गांव के सैकड़ों नागरिक उपस्थित रहे। मौके पर हर किसी के चेहरे पर राहत की झलक दिखी। विधायक आचार्य ने भरोसा दिलाया कि बाढ़ की समस्या से निपटने के लिए सरकार हर स्तर पर प्रयास कर रही है और प्रभावितों की हर संभव मदद की जाएगी।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad