खबर का असर आखिर चली गई कुर्सी, समझाने के बाद भी नहीं सुधरे इंस्पेक्टर, तो एसपी ने बुला लिया चंदौली - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Monday, August 11, 2025

खबर का असर आखिर चली गई कुर्सी, समझाने के बाद भी नहीं सुधरे इंस्पेक्टर, तो एसपी ने बुला लिया चंदौली

 खबर का असर आखिर चली गई कुर्सी, समझाने के बाद भी नहीं सुधरे इंस्पेक्टर, तो एसपी ने बुला लिया चंदौली 




नौगढ़। की सुरक्षा व्यवस्था पर लगातार उठ रहे सवालों और पर्यटकों के साथ अभद्रता की बढ़ती शिकायतों को मीडिया ने दो महीने से लगातार बेबाकी से उजागर किया। बीच सड़क में स्टंट बाजी, सोशल मीडिया रील शूटिंग,‌ चेकिंग पॉइंट की कमी जैसी घटनाओं के बीच प्रशासन की घोर लापरवाही को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता था। आखिरकार, खबरों का संज्ञान लेते हुए एसपी आदित्य लांग्हे ने कड़ा कदम उठाते हुए थाना प्रभारी रमेश यादव को चंदौली मुख्यालय पर बुला लिया।‌ 





मीडिया में लगातार पुलिस द्वारा की जा रही उन कमजोरियों और चूकों को बेदर्दी से सामने रखा गया, जिन्हें प्रशासन छुपाना चाहता था। सुरक्षा के नाम पर सिर्फ दिखावा, कांबिंग और गस्ती की जिम्मेदारी से आंखें फेरना अब मुमकिन नहीं रहा गया है। मीडिया की रिपोर्टिंग ने पुलिस प्रशासन की नींद उड़ा दी।


बीच सड़क पर स्टंट बाजी, पर्यटकों से अभद्रता लेकिन चेकिंग पॉइंट नदारत ......


चकिया से राजदरी जलप्रपात के बीच पहाड़ियों में सोशल मीडिया रील की खातिर नशे में धूत युवक सड़क को स्टंटिंग और अराजकता का अखाड़ा बना रहे हैं। तेज रफ्तार, हेलमेट न पहनना, पर्यटकों के साथ अभद्रता — यह सब जलेबिया मोड़ से नौगढ़ की सड़कों पर आम बात हो गई है। ऐसे माहौल में सुरक्षा की बात करना महज अफसाना लगता है।




 जिलाधिकारी के दौरे में चेकिंग पॉइंट का हुआ खुलासा ... 


जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग के राजदरी जलप्रपात दौरे में खुलासा हुआ कि सुरक्षा इंतजाम नाम के सिर्फ कागज़ पर हैं। कहीं कोई चेकिंग पॉइंट नहीं, न कोई गश्त, न कोई नियंत्रण। प्रशासन का यह लापरवाह रवैया सीधे आम जनता और पर्यटकों की जान से खिलवाड़ है।



 एएसपी की गाड़ी से टक्कर, प्रशासन की छवि हुई धूमिल


जमसोती में एएसपी की गाड़ी से टक्कर का मामला प्रशासन की घटी हुई साख पर बड़ा धब्बा है, यह घटना साफ दिखाती है कि नौगढ़ में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह फेल है। 



 सुरक्षा के नाम पर छिपी असलियत को किया बेनकाब तो चली गई कुर्सी .....


सुरक्षा व्यवस्था के परदे में छिपी असलियत को मीडिया ने बेनकाब ही नहीं किया बल्कि सच्ची रिपोर्टिंग का असर यह हुआ कि एसपी आदित्य लांग्हे ने हिदायत के बाद भी सुधार नहीं होने पर उनकी लापरवाही के लिए उन्हें मुख्यालय चंदौली बुला लिया। यह साफ संदेश है कि प्रशासन अब किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad