- Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Monday, July 7, 2025

 चकिया के मझगावां में जंगल विभाग की जमीन पर हो रहा अवैध कब्जा, रेंजर का नहीं उठ रहा फोन, संलिप्तता पर सवाल


चंदौली। जनपद के चकिया क्षेत्र के चंद्रप्रभा रेंज अंतर्गत ग्राम सभा मझगावां में वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा करने का मामला तेजी से तूल पकड़ रहा है। ग्रामीणों के अनुसार जंगल विभाग की भूमि पर कुछ दबंगों द्वारा लगातार अवैध निर्माण और अतिक्रमण किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र की जैव विविधता और पर्यावरणीय संतुलन को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है।


मजेदार बात यह है कि इस पूरे मामले की जानकारी चंद्रप्रभा रेंज के रेंजर को देने के लिए फोन किया गया, लेकिन न तो उन्होंने मौके पर पहुंचने की जहमत उठाई और न ही फोन रिसीव करना जरूरी समझा। रेंजर की चुप्पी और निष्क्रियता ने उनकी भूमिका को संदिग्ध बना दिया है, और सवाल उठने लगे हैं कि क्या यह सब उनकी मिलीभगत से तो नहीं हो रहा?


स्थानीय लोगों का कहना है कि दिनदहाड़े वन विभाग की भूमि पर जेसीबी मशीनें चलाई जा रही हैं। यह साफ दर्शाता है कि दबंगों को प्रशासन या विभाग की कार्रवाई का कोई डर नहीं है।


ग्रामीणों ने वन विभाग के उच्च अधिकारियों और जिला प्रशासन से मांग की है कि इस अवैध कब्जे पर तत्काल रोक लगाई जाए, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और रेंजर की भूमिका की निष्पक्ष जांच की जाए। यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो जंगल की जमीनों पर अतिक्रमण का सिलसिला रुकना मुश्किल हो जाएगा।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad