आक्रोशित वनवासियों ने कार्यवाही नहीं होने थाने का किए घेराव - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, July 3, 2025

आक्रोशित वनवासियों ने कार्यवाही नहीं होने थाने का किए घेराव

 




नौगढ़ चंदौली रिपोर्ट इंद्रजीत भारती। क्षेत्र के देवदत्तपुर गांव के समीप जंगल में वर्षों से बसे वनवासियों की मड़ई (झोपड़ियां) मंगलवार को वन कर्मियों और कुछ ग्रामीणों ने उजाड़ दीं। इस दौरान कथित रूप से मारपीट भी हुई, जिसमें रमेश नामक युवक घायल हो गया। उन्हें उपचार के लिए सीएचसी नौगढ़ में भर्ती कराया गया।


घटना से आक्रोशित वनवासी तहसील पहुंचे, लेकिन कोई अधिकारी न मिलने पर नाराजगी जाहिर करते हुए नौगढ़ थाने का घेराव कर दिया। महिलाओं समेत बड़ी संख्या में वनवासी थाने पर पहुंचे और न्याय की मांग करने लगे।


सूचना पर एडिशनल एसपी दिगंबर कुशवाहा व एसडीएम विकास मित्तल मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कारियों से बातचीत की। वनवासी कन्हैया ने बताया कि वह लगभग 20 वर्षों से उसी स्थान पर रह रहे हैं। आरोप लगाया कि गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा मड़ई तोड़ दी और मारपीट भी किया चकरघट्टा थाने में तहरीर देने के बाद भी कोई कार्नयवाही नहीं हुई।


वनवासियों ने यह भी आरोप लगाया कि जिन लोगों ने उनके घर तोड़े, वही जंगल की जमीन पर खुद खेती कर रहे हैं और प्रशासन मौन है।


अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मारपीट करने वालों के खिलाफ सीओ को प्रार्थना पत्र दें, कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, यह भी स्पष्ट किया कि जंगल की भूमि पर अवैध कब्जे की स्थिति में पुलिस सहायता नहीं कर सकती, लेकिन हिंसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।


प्रदर्शन में सुहागी, गुलाबी, मराछी, कुसुम, रुक्मीना, सोनी, गीता, इसरावती, तीजा, रमेश, दिनेश, धर्मेंद्र समेत बड़ी संख्या में वनवासी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad