चंदौली में 260 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण सफलतापूर्वक सम्पन्न,स्वास्थ्य, पोषण, स्वच्छता और सरकारी योजनाओं पर मिला व्यवहारिक प्रशिक्षण
जनपद। चंदौली के नियमताबाद ब्लॉक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए एक दिवसीय क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 250 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। यह कार्यक्रम वेलस्पन फाउंडेशन फॉर हेल्थ एंड नॉलेज द्वारा, सहायक संस्था समर्पण के सहयोग से आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस उपाधीक्षक कृष्ण कुमार मुरारी शर्मा ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में सीडीपीओ मधुरीमा, सुपरवाइजर विभा सिंह और मृदुला उपस्थित रहीं।
प्रशिक्षण का संचालन वरिष्ठ प्रशिक्षक कमल वर्मा (लखनऊ) ने किया, जिन्होंने बाल स्वास्थ्य, गर्भवती महिलाओं की देखभाल, किशोर स्वास्थ्य, स्वच्छता, कुपोषण और रिपोर्टिंग तकनीकों पर व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया।
प्रशिक्षण सत्रों में पोषण थाली बनाना, रजिस्टर भरने का अभ्यास, केस स्टडी, स्लोगन प्रतियोगिता और किशोरी स्वास्थ्य पर रोल-प्ले जैसी गतिविधियाँ शामिल रहीं।
सी एस आर अधिकारी नितिन कुमार गुप्ता ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भूमिका को सराहते हुए उन्हें सरकारी योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत, मातृत्व वंदना योजना और पोषण अभियान को समुदाय तक पहुँचाने में सहायक बताया।
इस आयोजन में आलोक पटेल, त्रिलोकी सिंह और समर्पण संस्था के रितेश कुमार सिंह, प्रदीप कुमार, रीता देवी, सुनीता देवी, एवं सविता चौहान की महत्वपूर्ण सहभागिता रही।




No comments:
Post a Comment