प्रभारी निरीक्षक कमल नयन दुबे को मिली बड़ी सफलता लगभग 22 लाख के गांजा के साथ एक अन्तर्राज्यीय तस्कर को किया गिरफ्तार - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, July 16, 2025

प्रभारी निरीक्षक कमल नयन दुबे को मिली बड़ी सफलता लगभग 22 लाख के गांजा के साथ एक अन्तर्राज्यीय तस्कर को किया गिरफ्तार

म्योरपुर प्रभारी निरीक्षक कमल नयन दुबे को मिली बड़ी सफलता लगभग 22 लाख के गांजा के साथ एक अन्तर्राज्यीय तस्कर को किया गिरफ्तार





 पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध सोनभद्र पुलिस के निरन्तर प्रहार की कड़ी में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी दुद्धी राजेश कुमार राय के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी म्योरपुर कमल नयन दुबे ने रासपहरी में बभनी मुर्धवा रोड पर बंद पड़े केरल ढाबा के पास एक ट्रेलर गाड़ी को थाना प्रभारी म्योरपुर मय टीम मौके पर पहुंचकर ट्रेलर संख्या UP67AT8493 की चेकिंग की गयी तो ट्राली के तल में बने गुप्त बाक्स से चार बोरियों में कुल 92 किलो 460 ग्राम मादक पदार्थ गांजा अनुमानित कीमत 22 लाख 50 हजार रुपये बरामद हुआ तथा मौके से एक अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया। इस बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना म्योरपुर पर मु0अ0सं0-88/2025 धारा 8/20/27ए/29/60 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।









गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया की अपने गाड़ी मालिक राजकुमार पुत्र नन्द किशोर निवासी ग्राम बासन बीघा पोस्ट बाबू अमौना थाना दाउदनगर जिला औरंगाबाद बिहार व उनके साथी फुलेन्द्र सिंह के कहने पर उडीसा से गाड़ी में गांजा लोड करके परिवहन करता हूँ। मैं अपने गाड़ी मालिक के कहने पर राउरकेला उड़ीसा जाता हूँ।


 जहां पर मेरे गाड़ी मालिक मुझे फोन करके बोलते हैं तो मैं गाड़ी में चाभी लगी खुला छोड़कर हट जाता हूँ और वह अपने सहयोगी व्यक्ति को भेजते हैं जिसे वही लोग जानते हैं तथा गाड़ी को लेकर चला जाता है और उसमें गांजा लोड करके मुझे गाड़ी और चाभी लगी मिल जाती है। मेरे मालिक और फुलेन्द्र सिंह मुझे फोन पर बताते हैं कि गाड़ी में इतना माल लोड हो गया है तुम्हे गाड़ी लेकर फला स्थान पर जाना है । इस माल को मैं प्रतापगढ़ लेकर जा रहा था। अपने मालिक और फुलेन्द्र के कहने पर मैं अवैध गांजा को उड़ीसा से प्रतापगढ़, इलाहाबाद,आजमगढ़, जौनपुर आदि जिलो में पहुँचाने का काम करता हूँ।



इस एवज में मुझे प्रति चक्कर गाड़ी मालिक द्वारा 40,000 रुपये दिये जाते हैं । गांजा के खरीद, बिक्री का व्यापार मेरे मालिक राजकुमार सिंह और उनके साथी फुलेन्द्र सिंह करते हैं । उन्होने यह ट्रक इसी गांजा के कारोबार और परिवहन के लिए खरीदा है। दोनों लोग काफी समय से गांजा के अवैध व्यापार में शामिल हैं तथा इस ट्रेलर को इसी काम के लिए खरिदे हैं तथा बाडी कटवाकर नीचे गुप्त बाक्स बनाकर काफी समय से गांजा खरीदकर परिवहन कराने का काम करते रहे हैं।


वांछित अभियुक्तों राजकुमार पुत्र नन्द किशोर निवासी ग्राम बासन बीघा पोस्ट बाबू अमौना थाना दाउदनगर जिला औरंगाबाद बिहार, हालपता जे0पी0 सिंह नसीरपुर बसीया चन्दौली। 

फुलेन्द्र सिंह पुत्र अज्ञात निवासी जिला औरंगाबाद बिहार गिरफ्तार करने वाली पुलिस थानाध्यक्ष कमल नयन दूबे थाना म्योरपुर,उ0नि0 मनोज कुमार सिंह चौकी प्रभारी लिलासी, हे0का0 माधवानन्द सिंह, प्रमोद कुमार यादव, अतुल कुमार,का0 अनिल कुमार थाना म्योरपुर, जनपद सोनभद्र मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad