चकिया ब्लॉक के जोगिया कला पंचायत में मनरेगा घोटाला, कागजों में 200 मजदूर, मौके पर गिनती भर, पंचायत सचिव और प्रधान की मिलीभगत से भरा जा रहा फर्जी मस्टरोल
चकिया (चंदौली)। चकिया ब्लाक के ग्राम पंचायत जोगिया कला पंचायत में मनरेगा के तहत मजदूरों को रोजगार देने के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आ रहा है। मौके पर मजदूर गिनती के दिखाई दे रहे हैं, लेकिन कागजों पर 200 से अधिक मजदूरों की उपस्थिति दर्ज की जा रही है।
जब मीडिया टीम ने मौके पर जाकर लोगों से जानकारी ली तो एक महिला मजदूर ने बताया कि "सभी मजदूर काम कर रहे हैं।" जबकि कई अन्य मजदूरों ने बताया कि यह झूठ है, कई मजदूर घर बैठे रहते हैं और उनका मस्टररोल में हाजिरी लगा दिया जाता है।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार पंचायत सचिव और प्रधान की मिलीभगत से फर्जी मस्टरोल तैयार किए जा रहे हैं। घर बैठे मजदूरों के नाम से हजारी भर दी जाती है, जबकि वास्तव में काम करने वाले लोगों की संख्या बेहद कम रहती है।
ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान की मिलीभगत से ऐसे नाम जोड़े गए हैं जो काम पर आते ही नहीं। हाजिरी के नाम पर बिना काम किए पैसे निकाले जा रहे हैं। वहीं, काम करने वाले मजदूरों को या तो समय से भुगतान नहीं मिलता या फिर आधा भुगतान कर बाकी रकम हड़प ली जाती है।
इस पूरे खेल में पंचायत स्तर से लेकर ब्लॉक कार्यालय तक मिलीभगत की आशंका जताई जा रही है। कई लोगों ने शिकायत की बात कही है लेकिन जांच के नाम पर खानापूर्ति कर मामले को रफा-दफा कर दिया जाता है।
ग्रामीणों की मांग है कि जोगिया कला पंचायत में चल रहे मनरेगा कार्यों की जांच टीम गठित कर मौके पर भौतिक सत्यापन कराया जाए ताकि फर्जीवाड़े का सच सामने आ सके।


















No comments:
Post a Comment