जंगली भालू के हमले में युवक वाराणसी ट्रामा सेंटर हुआ रेफर
नौगढ़,चंदौली। तहसील क्षेत्र के नरकटी गांव के पास जंगल में बकरी चराने गए युवक पर भालू ने जानलेवा हमला कर दिया। युवक गंभीर रूप से घायल करते हुए कई बकरियों को भी भालू ने शिकार बना लिया। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है।
रविवार को नरकटी गांव निवासी विमलेश पाल पुत्र स्वर्गीय सुखराम पाल उम्र 30 रोज की तरह सुबह अपनी बकरियों को लेकर गांव से करीब एक किलोमीटर दूर जंगल में चराने गया था। इसी दौरान झाड़ी से अचानक एक भालू निकल आया और विमलेश पर हमला कर दिया।
हमला इतना अचानक और भीषण किया कि विमलेश संभल नहीं सका। भालू ने उसके चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों को नोच डाला।
युवक की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे तब भालू ने छोड़ कर भागा। इसके बाद गंभीर रूप से घायल विमलेश को नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर देख डॉक्टर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिए।विमलेश कुमार अपने परिवार का सबसे बड़ा पुत्र था जिसे दो छोटे-छोटे बच्चे (1 और 3 वर्ष के) हैं।
घटना के बाद पुरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।



No comments:
Post a Comment