कन्नौज: तालग्राम के अमोलर ग्राम पंचायत में बजबजाती नालियों से बीमारी फैलने का खतरा, सफाईकर्मी नदारद
कन्नौज। जनपद के तालग्राम विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत अमोलर का मुख्य बाजार इन दिनों गंदगी का केंद्र बनता जा रहा है। जगह-जगह बजबजाती नालियों से निकलता बदबूदार पानी स्थानीय निवासियों और दुकानदारों के लिए बड़ी मुसीबत बन चुका है। जहां एक ओर सरकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांवों में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के दावे कर रही है, वहीं दूसरी ओर अमोलर बाजार की जमीनी हकीकत कुछ और ही तस्वीर पेश कर रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कई दिनों से नालियों की सफाई नहीं हुई है, जिससे नालियों में कचरा भर गया है और पानी का बहाव रुक गया है। इसके चलते नालियों का गंदा पानी सड़कों पर फैलने लगा है। दुकानों के सामने बदबू के कारण ग्राहकों की आवाजाही भी प्रभावित हो रही है। सबसे बड़ी चिंता यह है कि इस गंदगी से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे डेंगू, मलेरिया जैसी गंभीर बीमारियों के फैलने की आशंका बनी हुई है।
ग्रामीणों ने बताया कि सफाईकर्मी कई दिनों से नजर नहीं आए हैं और ग्राम पंचायत की ओर से भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल नालियों की सफाई करवाने की मांग की है ताकि गांव को संभावित बीमारियों से बचाया जा सके।
यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो यह छोटी-सी लापरवाही एक बड़ी स्वास्थ्य समस्या में तब्दील हो सकती है। ग्रामीणों को अब उम्मीद है कि प्रशासन जल्द ही जागेगा और सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिए आवश्यक कदम उठाएगा।










No comments:
Post a Comment