आदर्श नगर पंचायत चकिया में घटिया सामग्री से कराया जा रहा नाली का निर्माण, अधिकारी बेखबर
लगता है जेई साहब को मिल गई है मोटी माल इसीलिए नहीं उठाते हैं शिकायतकर्ता का फोन
चकिया। आदर्श नगर पंचायत चकिया में इन दिनों नाली निर्माण कार्य में जमकर लापरवाही बरती जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे नालियों की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
सूत्रों की मानें तो इस निर्माण कार्य में ठेकेदार और जेई की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर अनियमितता हो रही है। सीमेंट की जगह कम गुणवत्ता वाले मिश्रण का प्रयोग किया जा रहा है, और लोहे की सरिया तक में मानक का उल्लंघन देखा जा सकता है, यही नहीं नाली निर्माण में प्रयोग किए जाने वाला गिट्टी भी घटिया किस्म का है। कई स्थानों पर बिना ढाल बनाए ही नाली डाल दी गई है, जिससे जल निकासी की व्यवस्था पूरी तरह से प्रभावित हो सकती है।
स्थानीय निवासी बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से नाराज हैं। उनका आरोप है कि अधिकारियों की मिलीभगत से यह घोटाला दिनदहाड़े किया जा रहा है। निर्माण कार्य पर निगरानी रखने वाले अधिकारी न तो मौके पर निरीक्षण करते हैं और न ही शिकायतों पर ध्यान देते हैं।
एक स्थानीय दुकानदार का कहना है, “यहां तो जैसे दिखावे के लिए निर्माण हो रहा है। छह महीने में यह नाली टूट जाएगी।”
चकिया की जनता अब इस मामले में जिलाधिकारी और उच्च स्तर के अधिकारियों से जांच की मांग कर रही है ताकि जिम्मेदारों पर कार्रवाई हो सके और जनता की गाढ़ी कमाई का दुरुपयोग रोका जा सके।






No comments:
Post a Comment