शहाबगंज ब्लॉक के ढ़ोढनपुर में आरसीसी रोड हुआ क्षतिग्रस्त, जांच करने का अधिकारी ने दिया आश्वासन - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, June 17, 2025

शहाबगंज ब्लॉक के ढ़ोढनपुर में आरसीसी रोड हुआ क्षतिग्रस्त, जांच करने का अधिकारी ने दिया आश्वासन

 शहाबगंज ब्लॉक के ढ़ोढनपुर में आरसीसी रोड हुआ क्षतिग्रस्त, जांच करने का अधिकारी ने दिया आश्वासन







चंदौली जनपद के शहाबगंज ब्लॉक अंतर्गत ढ़ोढनपुर गांव में हाल ही में निर्मित आरसीसी (रोल्ड सीमेंट कंक्रीट) सड़क कुछ ही समय में क्षतिग्रस्त हो गई है। ग्रामीणों ने सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए अधिकारियों से शिकायत की, जिसके बाद संबंधित विभाग ने जांच कराने का आश्वासन दिया है।


जानकारी के अनुसार, ढ़ोढनपुर गांव में विकास कार्यों के तहत कुछ माह पूर्व ही आरसीसी सड़क का निर्माण हुआ था। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद से ग्रामीणों को उम्मीद थी कि उन्हें बेहतर सड़क सुविधा मिलेगी, लेकिन निर्माण के कुछ ही सप्ताह बाद सड़क में दरारें पड़नी शुरू हो गईं। कुछ स्थानों पर तो सड़क की ऊपरी परत टूटकर उखड़ गई है, जिससे आने-जाने में लोगों को परेशानी हो रही है।


गांव के रामप्रसाद यादव ने बताया कि "सड़क पर रात को चलना खतरे से खाली नहीं है। कई जगह सड़क धंस चुकी है, जिससे दुर्घटना का डर बना रहता है।" वहीं, गांव की महिलाओं ने भी बताया कि बारिश में कीचड़ और गड्ढों के कारण स्कूली बच्चों को भी काफी दिक्कत होती है।


शिकायत मिलने पर सम्बन्धित विभाग के एक अधिकारी ने स्थल का निरीक्षण करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि "हम गुणवत्ता की जांच कराएंगे और यदि कार्य में कोई लापरवाही पाई गई तो संबंधित ठेकेदार पर कार्रवाई की जाएगी।"


ग्रामीणों ने मांग की है कि सड़क की मरम्मत शीघ्र की जाए, ताकि आने वाले मानसून से पहले किसी बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad