आपदा से बचाव को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, June 19, 2025

आपदा से बचाव को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

चकिया ( मीडिया टाइम्स )। जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में बाढ़ राहत कार्य योजना 


तैयार किये जाने सम्बन्धित बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त सम्बन्धित विभाग ठोस कदम के साथ बेहतर रणनीति बनाते हुए आपदा संबंधित कार्य करेंगे। 

जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि राहत कैंपों की स्थापना एवं संचालन संबंधित समस्त उप जिलाधिकारी तहसील स्तर पर अंतर्विभागीय बैठक कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिया जाए। संभावित बाढ़ से प्रभावित गांव में नाव एवं मोटर बोट की व्यवस्था एवं अन्य संबंधित तैयारी सुनिश्चित कर लिया जाए। जनपद स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित करने हेतु जगहों का चिन्हांकन कर सुनिश्चित किया जाय।



उन्होंने आकाशीय बिजली से बचाव हेतु लोगों को जागरुक किए जाने हेतु समस्त एसडीएम को निर्देशित किया। बाढ़ में प्रभावित होने वाले संभावित क्षेत्र का आंकलन कर आवश्यक तैयारी सुनिश्चित किया जाए।

जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, जल निगम, सिंचाई विभाग सहित अन्य विभागों को मुख्य रूप से निर्देश देते हुए कहा कि अपनी-अपनी पूरी तैयारियां सुनिश्चित कर लिया जाए।

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी एवं मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से संबंधित दवाओं की उपलब्धता एवं वैक्सिनेशन की उपलब्धता एवं तैयारी संबंधित जानकारी ली एवं निर्देशित किया कि राहत शिविर में दवाओं की 24x7 उपलब्धता सुनिश्चित रखेंगे।

उन्होंने बाढ़ की महत्वपूर्ण सूचनाओ को संबंधित अधिकारियों एवं बाढ़ क्षेत्रों से संभ्रांत लोगों को जोड़ कर वाट्सअप ग्रुप बनाए जाने के निर्देश दिए। ताकि गंगा नदी/डैम/गढ़ई नदी के जलस्तर एवं अन्य जरूरी जानकारी सभी को समय से पता चल सके।

बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारी को पिछले पांच वर्षों में प्रभावित गांवों एवं अन्य बाढ प्रभावित स्थलों की जानकारी मांगी है। उन्होंने कहा कि आपदा कब और किस प्रकार आ सकता है इसके लिए सभी तैयारियों की व्यवस्था पहले से सुनिश्चित रखी जाए। जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान कहा कि बैठक में जो निर्देश दिए गए हैं उसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता/लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। 


बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त० रा० राजेश कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारीगण, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ वाई के राय, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी मनीष विक्रम, जिला पंचायत राज अधिकारी, एआर कोऑपरेटिव, तहसीलदार, आपदा विभाग सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad