चकिया क्षेत्र में रात के अंधेरे में चल रहा जेसीबी से मिट्टी खनन, माफिया बेलगाम, अधिकारी मौन - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, June 3, 2025

चकिया क्षेत्र में रात के अंधेरे में चल रहा जेसीबी से मिट्टी खनन, माफिया बेलगाम, अधिकारी मौन

 चकिया क्षेत्र में रात के अंधेरे में चल रहा जेसीबी से मिट्टी खनन, माफिया बेलगाम, अधिकारी मौन


                 चकिया क्षेत्र के सोनहुल में जेसीबी

चकिया (चन्दौली)। चकिया क्षेत्र में इन दिनों रात के अंधेरे में अवैध मिट्टी खनन का खेल जोरों पर है। जेसीबी मशीनों की गरजती आवाजें और ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की आवाजाही ग्रामीणों के लिए आम बात हो गई है। यह सब कुछ प्रशासन की नाक के नीचे हो रहा है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि संबंधित विभाग और अधिकारी पूरी तरह मौन साधे हुए हैं।




स्थानीय लोगों का कहना है कि रोजाना रात के समय जेसीबी मशीनों के जरिए बड़े पैमाने पर खेतों और सरकारी जमीन से मिट्टी खनन किया जा रहा है। इस खनन से न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है, बल्कि आसपास की सड़कों और जल स्रोतों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। कई बार ग्रामीणों ने इस अवैध खनन की सूचना अधिकारियों को दी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।



सूत्रों की मानें तो इस अवैध खनन के पीछे एक संगठित माफिया नेटवर्क काम कर रहा है, जो स्थानीय प्रशासन के कुछ लोगों की मिलीभगत से बेखौफ होकर अपना धंधा चला रहा है। ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से खनन की गई मिट्टी को ऊंचे दामों में बेचकर मोटा मुनाफा कमाया जा रहा है।



प्रशासनिक चुप्पी ने लोगों में आक्रोश और असुरक्षा की भावना बढ़ा दी है। अब सवाल यह उठता है कि आखिर कब तक यह अवैध धंधा यूं ही चलता रहेगा? और कब संबंधित अधिकारी अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे?



ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से अविलंब सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि चकिया क्षेत्र को इस खनन माफिया के चंगुल से मुक्त कराया जा सके।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad