अनियंत्रित पिकअप ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मां और दो वर्षीय मासूम की मौके पर मौत
चकिया। बबुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पकड़ी में एक दर्दनाक सड़क हादसे में सोमवार को एक अनियंत्रित पिकअप वाहन ने बाइक सवार परिवार को टक्कर मार दी। इस भीषण दुर्घटना में मां (ममता) उम्र लगभग 35 वर्ष और दो वर्षीय मासूम दक्ष बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहे व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा तब हुआ जब परिवार अपने किसी विशेष कार्य के लिए चकिया से गौड़ीहार की तरफ जा रहा था। जैसे ही वे पकड़ी क्षेत्र के पास पहुंचे, पीछे से आ रही तेज रफ्तार और अनियंत्रित पिकअप ने उनकी बाइक को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला ममता और मासूम बच्चे दक्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आसपास मौजूद ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और पिकअप चालक को वाहन समेत पकड़ लिया। चालक को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में ओवरस्पीड और लापरवाह वाहन चालकों पर प्रशासन की ढिलाई के कारण ऐसे हादसे बार-बार हो रहे हैं। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों की अनदेखी पर सवाल खड़े करता है। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने और सड़क पर गति नियंत्रण के उपाय करने की मांग की है।



No comments:
Post a Comment