‘न्याय प्रिय और समाज सुधारक शासक थीं अहिल्याबाई,रानी अहिल्याबाई होलकर त्रिशताब्दी स्मृति अभियान
नगर पंचायत स्थित एक निजी लॉन में 200 से अधिक महिलाओं ने संगोष्ठी में लिया हिस्सा
शुक्रवार को नगर पंचायत स्थित एक निजी लॉन में मंडल अध्यक्ष संदीप गुप्ता आशु के नेतृत्व में रानी अहिल्याबाई होलकर की त्रिशताब्दी स्मृति अभियान नगर पंचायत सम्मेलन के तहत महिला संगोष्ठी आयोजित की गई।
मुख्य अतिथि चकिया विधायक कैलाश आचार्य, महिला मोर्चा जिला महामंत्री प्रियंका तिवारी ने अहिल्याबाई होलकर जी के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड नंबर 6 सभासद मीना विश्वकर्मा व संचालन सुशील पांडे ने किया।
संगोष्ठी में 200 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। उन्हें केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।
चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने सभी बहन-बेटियों को रानी अहिल्याबाई के आदर्शों पर चलने का संदेश दिया।
इस दौरान शुभम मोदनवाल, अर्चना श्रीवास्तव, पूजा जायसवाल ,आरती जायसवाल, चंद्रकला पटेल ,अनीता शर्मा, सभासद सुनीता सोनकर, ज्योति गुप्ता, बादल सोनकर, सुरेश सोनकर, केसरी नंदन, सुशील पांडे ,राहुल सोनकर, सुनील गुप्ता रोहित विश्वकर्मा, मौजूद रहे।






No comments:
Post a Comment