मृतक के परिजनों की ओर से पुलिस को नहीं दिया गया कोई तहरीर, घरेलू विवाद में पति की चली गई जान
नौगढ़ चंदौली रिपोर्ट इंद्रजीत भारती। पति-पत्नी के आपसी विवाद में पति की जिला संयुक्त अस्पताल चकिया में हुई मौत।
रविवार को औरवाटाड़ में पुलिस चौकी के समीप एक ऐसा हादसा हुआ, जिसने पूरे गांव में कोहराम मचा दिया। शराब के नशे, गुस्से और घरेलू कलह ने मिलकर एक जिंदगी छीन ली और एक परिवार को बर्बादी कर दिया। 50 वर्षीय बुल्लू, पूर्व प्रधान रामदीन का बड़ा पुत्र था। जो शराब का आदी था और अक्सर नशे में पत्नी से लड़ता झगड़ता रहता था। शनिवार रात से ही घर में तनातनी का माहौल था।
रविवार सुबह होते-होते यह कहासुनी इस हद तक पहुंच गई कि बुल्लू ने आपा खो दिया। उसने घर में रखा फावड़ा उठाकर पत्नी सुगवंती पर चला दिया। वार उसके पैर पर लगा, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ी। फावड़ा वहीं गोबर के ढेर में फंस गया। लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई।
गुस्से में भरा बुल्लू जैसे ही वहां से पलटा, उसका पैर गोबर पर पड़ा और वह फिसलकर उसी फावड़े की धार पर सिर के बल गिर पड़ा सिर में गहरी चोट लगने से बुल्लू वहीं अचेत हो गया। परिजनों ने तत्काल 108 एंबुलेंस बुलाकर घायल बुल्लू और उसकी पत्नी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नौगढ़ में भर्ती कराया, जहाँ से दोनों को जिला संयुक्त अस्पताल चकिया रेफर कर दिया गया। वहां डॉक्टरों ने बुल्लू को मृत घोषित कर दिया। पत्नी सुगवंती का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बुल्लू के दो बेटे और एक बेटी हैं। बड़ी बेटी और बड़ा बेटा रंजीत की शादी हो चुकी है, जो ससुराल में रहते हैं। छोटा बेटा संदीप घटना के वक्त किसी विवाह समारोह में गया हुआ था।
जिला संयुक्त अस्पताल चकिया में मौत होने की जानकारी मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष त्रिपाठी और थाना प्रभारी अमित सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे।, ग्रामीणों से पूछताछ और पत्नी का बयान लिए। मृतक के परिजनों की ओर से पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है।
नशे की लत रिश्ते, परिवार और जीवन सब कुछ खत्म कर देती है।



No comments:
Post a Comment