सरकार फ्री में दे रही है पॉपकॉर्न बनाने की मशीन, जल्द करें आवेदन- गिरजा प्रसाद - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, May 1, 2025

सरकार फ्री में दे रही है पॉपकॉर्न बनाने की मशीन, जल्द करें आवेदन- गिरजा प्रसाद

 सरकार फ्री में दे रही है पॉपकॉर्न बनाने की मशीन, जल्द करें आवेदन- गिरजा प्रसाद 



चंदौली में निःशुल्क पापकार्न मशीन के लिए करें आनलाइन आवेदन: 7 मई तक आवेदन की हार्ड कापी कार्यालय में करें जमा


चंदौली।जिला ग्रामोद्योग अधिकारी गिरजा प्रसाद ने बताया कि उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने क लिए पापकॉर्न (भूजा) का कार्य करने वाले परम्परागत कारीगर एवं स्वरोजगार में रूचि रखने वाले कारीगरों को उनके जीवन स्तर को ऊँचा उठाने व आत्मनिर्भर बनाने हेतु वित्तीय वर्ष 2025-26 में पापकॉर्न मेंकिंग मशीन निःशुल्क वितरण किये जाने हेतु जनपद को 10 अदद का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसके लिए आनलाईन आवेदन पत्र विभागीय वेबसाईट upkvib.gov.in पर किया जायेगा, जिसकी अन्तिम तिथि 07.05.2025 तक है। आवेदन पत्र प्राप्त होने के उपरान्त मुख्यालय द्वारा गठित कमेटी के माध्यम से चयन किया जायेगा। चयनित लाभार्थियों को इस योजना के अन्तर्गत पापकॉर्न मेकिंग मशीन का वितरण कराया जायेगा। 


आवेदन पत्र के साथ निम्नानुसार कागजात जरूरी


आधार कार्ड, फोटोग्राफ, शिक्षा प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड /परिवार आई०डी० आयु सीमा 18 से 50 वर्ष के मध्य हो (ऑनलाईन आवेदन की हार्ड कापी) समस्त प्रमाण पत्रों सहित गंगा रोड रामजी कटरा में स्थित जिला ग्रामोद्योग कार्यालय उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड चन्दौली में जमा किया जायेगा। विशेष जानकारी हेतु मोबाईल नम्बर 7703006951 व 7800649332 पर सम्पर्क किया जा सकता है।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad