जंगली सुअर की मौत के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम वन विभाग के हाथ नही लग सका मृतक जंगली सुअर - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, April 23, 2025

जंगली सुअर की मौत के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम वन विभाग के हाथ नही लग सका मृतक जंगली सुअर

 जंगली सुअर की मौत के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम वन विभाग के हाथ नही लग सका मृतक जंगली सुअर






वन विभाग के द्वारा वन्य जीवो की सुरक्षा के दावे हुए हवा हवाई।





खुलेआम दर्जनों की संख्या से अधिक लोगों के द्वारा मिलकर जंगली सुअर मारा।






मौके पर वन विभाग की टीम के पहुचते पहुचते लगभग चालीस किलो के जंगली सुअर को मारकर निजी वाहन से हो गये फरार 








जंगली सुअर की मौत का जिम्मेदार बना वन विभाग 









जंगली सुअर की मौत के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम वन विभाग के हाथ नही लग सका मृतक जंगली सुअर।







सूत्रों की माने तो हर आए दिन जंगली हो रही जंगली जानवरों की हत्या।


 






जंगली जानवरों की खुलेआम हत्या के बाद भी वन विभाग बना रहता है मुकदर्शक।










वही डीएफओ को जानकारी होते ही कार्यवाही करने का दीए संकेत।







वही क्षेत्रीय वन विभाग के अधिकारी मामले में कार्रवाई करने के बजाय टालमटोल करने में जुटे।





चकिया क्षेत्र के मुरारपुर गांव के समीप लबे रोड की घटना।




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad