हाटा के डेहरी कला गांव में अनियमितता की जांच, जिला प्रबोशन अधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण
चंदौली। विकासखंड हाटा के डेहरी कला गांव में सरकारी योजनाओं के तहत कराए गए कार्यों में वित्तीय अनियमितता और मनमानी की शिकायत पर बुधवार को जिला प्रबोशन अधिकारी प्रभात कुमार ने गांव पहुंचकर जांच-पड़ताल की।गांव के शीतल कुमार मिश्र ने सूचना के अधिकार (RTI) के तहत जानकारी मांगते हुए आरोप लगाया कि सरकारी योजनाओं के तहत वितरित की जाने वाली सामग्री में गड़बड़ी की गई और धनराशि का सही उपयोग नहीं हुआ। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अधिकारी ने दस्तावेजों की जांच की और ग्रामीणों से बातचीत की।प्रधान पति ने अपने पक्ष में कहा कि सभी कार्य नियमों के अनुसार हुए हैं और लगाए गए आरोप निराधार हैं।वहीं, गांव के उपेंद्र चौबे ने आरोप लगाया कि "जो लाभ मिलना चाहिए था।
वह पूरी तरह नहीं मिला है। कागजों में कार्य दर्शाया जाता है, लेकिन धरातल पर स्थिति अलग है। वहीं गांव की विजई ने कहा जो भी कार्य हुए हैं और वे संतोषजनक हैं।जांच के दौरान पंचायत भवन में सोलर पैनल, इनवर्टर और कंप्यूटर मौके पर नहीं मिले। इस पर प्रधान पति ने सफाई दी कि पंचायत सहायक छुट्टी पर हैं और चोरी की आशंका के चलते उपकरणों को सुरक्षित स्थान पर रखा गया है।इसके अलावा, काली माता मंदिर के पास स्थित हैंडपंप के चारों ओर प्लेटफार्म न होने के कारण जलभराव की समस्या पाई गई।
इस पर अधिकारी ने तीन दिनों के भीतर प्लेटफार्म निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए।ग्रामीणों ने मांग की कि यदि अनियमितता साबित होती है, तो दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
जिला प्रबोशन अधिकारी प्रभात कुमार ने कहा कि शिकायत मिलने पर स्थलीय निरीक्षण किया गया है। जांच रिपोर्ट तैयार कर संबंधित विभाग को भेजी जाएगी, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई तय होगी।अधिकारी ने स्पष्ट किया कि जब तक जांच पूरी नहीं होती, यह कहना कठिन है किअनियमितता हुई या नहीं।
हालांकि, इस जांच को लेकर ग्रामीणों के बीच चर्चाएं जारी हैं।इस अवसर पर सेक्रेटरी रजिंदर प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, शैलेश, बबलू, अशोक, अरविंद, विजई, दूधनाथ, विशाल, बाबा, मुसई, बब्बन, सुनील सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।



No comments:
Post a Comment