चंद्रप्रभा बांध के नाले में डूबने से 7 वर्षीय बालिका की हुई मौत - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Sunday, April 13, 2025

चंद्रप्रभा बांध के नाले में डूबने से 7 वर्षीय बालिका की हुई मौत

 चंद्रप्रभा बांध के नाले में डूबने से 7 वर्षीय बालिका की हुई मौत





नौगढ़, चंदौली। तहसील क्षेत्र के मरवटिया गांव के रहने वाले दशमी बनवासी अपनी खेती करने के लिए हसुहवा नाला के जंगल में अपने परिवार के साथ गया हुआ था कि अचानक से बच्चे खेलते कूदते हुए चंद्रप्रभा बाँध किनारे चले गए जहां कुछ देर बाद उनका छोटा बच्चा 5 वर्ष आकाश रोते-रोते घर आकर बताने लगा कि पापा दीदी पानी में डूब रही है उतने में ही दशमी शोर मचाते हुए ग्रामीणों के साथ बांध में पहुंचे और मासूम को पानी से बाहर निकाला सीएससी नौगढ़ में अपने निजी साधन से ले आया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।





नंदना कुमारी 7 वर्ष निवासी मरवटीया अपने पिता के साथ हसुहवा खेत में गई हुई थी कि अचानक वह बच्चों के साथ खेलने कूदने बाँध किनारे चली गई जहां पैर फिसलने के कारण बांध में डूबने लगी छोटा भाई आकाश रोते-रोते पापा के पास आया और कहने लगा कि दीदी पानी में डूब रही है इतने में ही दशमी शोर मचाते ग्रामीणों के साथ पहुंचा और बच्ची को पानी से बाहर निकाल कर अपने मोटरसाइकिल से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में भर्ती कराया जहाँ डॉक्टर चंदन कुमार ने मासूम को मृत घोषित कर दिया सूचना में पहुंची पुलिस टीम शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।



दशमी बनवासी गरीब परिवार से है उसे पांच बच्चे हैं जिसमें तीन लड़के और दो लड़कियां हैं इसमें यह चौथे नंबर की लड़की थी परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है परिवार पर दुख का कहर टूट पड़ा है।




उपजिलाधिकारी ने बताया कि आपदा के तहत मृतक के पिता को सहायता किया जाएगा।





No comments:

Post a Comment

Post Top Ad