चकिया ( मीडिया टाइम्स )। चंदौली पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध एवं
अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देशो के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर श्री अनन्त चन्द्रशेखर व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज के गहन पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक डॉ0 आशीष कुमार मिश्र के कुशल नेतृत्व में निरीक्षक अपराध रमेश यादव मय हमराह के साथ रोकथाम जुर्म जरायम एंव तलाश वांछित अभियुक्त/वारण्टी अभियान के क्रम में क्षेत्र में मामूर थे कि मुखबिर द्वारा सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-16/25 धारा 109(1)/313/317(2)/115(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0-05/25 धारा 331(4)/305(ए)/317(2) बीएनएस व मु0अ0सं0-248/24 धारा-331(4)/305(ए)/317(2) बीएनएस व थाना चन्दौली पर पंजीकृत मु0अ0सं0-07/25 331(4)/305(ए)/317(2) बीएनएस व थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर पर पंजीकृत चोरी के मुकदमें के वांछित फरार अभियुक्त खेम सिंह पुत्र सुखदेव निवासी ग्राम भोजपुर थाना कादर चौक जनपद बदायूँ उम्र करीब 52 वर्ष को मजिदहाँ से गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त के पास से चोरी के माल/आभूषण कुल वजन 350 ग्राम व चोरी से सम्बन्धित 400 रूपये बरामद किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जिला कारागार वाराणसी भेजा जा रहा है।
बरामदगी का विवरणः-
1.पायल 12 जोड़ी सफेद धातु
2.बिछिया 32 नग सफेद धातु
3.अंगूठी 3 नग सफेद धातु
4.टप्स 4 नग सफेद धातु बरामद हुए
5.चोरी के आभूषण के बिक्री से सम्बन्धित स 400 रुपए
बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली टीमः
1.प्रभारी निरीक्षक डॉ0 आशीष कुमार मिश्र थाना बलुआ जनपद चन्दौली।
2.निरीक्षक अपराध रमेश यादव थाना बलुआ जनपद चन्दौली।
3.उ0नि0 अमित कुमार मिश्रा चौकी प्रभारी मोहरगंज थाना बलुआ जनपद चन्दौली।
4.उ0नि0 अमरनाथ साहनी थाना बलुआ जनपद चन्दौली
5.उ0नि0 अश्वनी कुमार राय थाना बलुआ जनपद चन्दौली।
6.हे0का0 राजबहादुर सरोज थाना बलुआ जनपद चन्दौली।
7.का0 सरोज यादव थाना बलुआ जनपद चन्दौली।



No comments:
Post a Comment