नवागत SDM की कार्यवाही शुरू होते ही नेताओं की बजने लगी घंटी - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, March 25, 2025

नवागत SDM की कार्यवाही शुरू होते ही नेताओं की बजने लगी घंटी

 नवागत SDM की कार्यवाही शुरू होते ही नेताओं की बजने लगी घंटी











नौगढ़,चंदौली। एसडीएम दिव्या ओझा ने बड़ा एक्शन लिया है। ‌पहली ही कार्रवाई से खनन माफियाओं की नींद उड़ा दी। ज्वाइनिंग के बाद पहले ही दिन उन्होंने सायं काल चंद्रप्रभा डैम पर चल रहे अवैध खनन पर ताबड़तोड़ छापा मारी कर मौके से नौ ट्रैक्टर व एक जेसीबी जब्त कर पुलिस के हवाले करते हुए खनन अधिकारी गुलशन कुमार व आरटीओ को बुला कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया।




 लेकिन यह कार्रवाई शुरू होते ही सत्ता के गलियारों में हड़कंप मच गया। कार्रवाई के कुछ ही देर बाद एसडीएम के मोबाइल पर एक सांसद का कॉल आ गया! जिससे पूरे मामले में नया मोड़ ले लिया।



 ‌ सांसद का फोन सिर्फ एक सामान्य बातचीत नहीं थी, बल्कि प्रशासन पर दबाव बनाने की कोशिश थी। अंदरूनी बातों की मानें तो सांसद जी के फोन का मकसद जब्त किए गए वाहनों को छुड़वाने का था। लेकिन एसडीएम ने दबाव में आए बिना सभी जब्त गाड़ियों को चंद्रप्रभा चौकी में खड़ा करा दिया।



 थानाध्यक्ष कृपेंद्र प्रताप सिंह ने भी पुष्टि करते हुए कहा कि जब्त किए गए ट्रैक्टर, जेसीबी व चालक चंदन प्रेमचन्द शिवप्रकाश संजय कोल, जोगेंद्र चंदन आनंद पुलिस की हिरासत में है। आगे के निर्देशों का इंतजार किया जा रहा है। 



अब सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि प्रशासन अपने फैसले पर कायम रहता है या फिर सत्ता का दबाव इस सख्ती को कमजोर कर देता है। क्या एसडीएम दिव्या ओझा की यह सख्ती जारी रहेगी, नौगढ़ में माफियाओं और प्रशासन के इस टकराव पर पूरे जिले की नजरें टिकी हैं! क्या प्रशासन अपने फैसले पर कायम रहेगा या फिर सत्ता का दबाव कानून से बड़ा साबित होगा ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad