कब्रिस्तान की कब्र से मुर्दा हुआ गायब, परिजनों ने पुलिस को दिया सूचना,फिर जो हुआ... - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Sunday, March 2, 2025

कब्रिस्तान की कब्र से मुर्दा हुआ गायब, परिजनों ने पुलिस को दिया सूचना,फिर जो हुआ...

 कब्रिस्तान की कब्र से मुर्दा हुआ गायब, परिजनों ने पुलिस को दिया सूचना,फिर जो हुआ...





उज्जैन। खाचरौद तहसील मुख्यालय से करीब 16 किलोमीटर दूर स्थित गांव डोडिया के कब्रिस्तान से कब्र से शव गायब होने की सूचना स्वजन ने खाचरौद पुलिस थाने में दी। पुलिस को शक है कि शव को कोई तांत्रिक क्रिया करने वालों ने गायब किया है।



घटना की जानकारी विस्तार से–

खाचरौद तहसील मुख्यालय से करीब 16 किलोमीटर दूर स्थित गांव डोडिया के कब्रिस्तान से कब्र से शव गायब होने की सूचना स्वजन ने खाचरौद पुलिस थाने में दी सूचना पर खाचरोद थाना प्रभारी धनसिंह नलवाय पुलिस बल के साथ डोडिया के कब्रिस्तान पहुंचे और मौके का मुआयना किया। 


जांच में पाया गया कि पहले एक कब्र को खोदा गया लेकिन उसमें खोदने में परेशानी आने पर दूसरी कब्र को निशाना बनाया गया। 




इस दूसरी कब्र में पटिये लगे थे, जिसे पैरों की तरफ से मिट्टी हटाकर और पटिया निकालकर शव को निकाल लिया गया। थाना प्रभारी नलवाय द्वारा लगभग एक किलोमीटर तक क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। जिसमें थोड़ी दूरी पर एक बबूल के नीचे कफन का कपड़ा मिला और थोड़ा आगे एक पैर की हड्डी भी बरामद हुई। 



थाना प्रभारी नलवाय ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला तांत्रिक क्रिया से जुड़ा हुआ लग रहा है। समाज के लोगों ने बताया कि हमारे गांव में आज तक कभी ऐसी घटना नहीं हुई है। 



हम पुलिस प्रशासन से मांग करते हैं कि जिसने भी यह हरकत की है, उसे तुरंत गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।



 पुलिस का यह भी कहना है की आरोपी कोई भी हो उसके खिलाफ सखत कार्रवाई की जाएगी।





No comments:

Post a Comment

Post Top Ad