चकिया ( मीडिया टाइम्स )। उत्तर प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने
पर नियमताबाद ब्लॉक पर तीसरे दिन आयोजित होने वाले त्रिदिवसीय कार्यक्रम का अधिकारियों ने जायजा लिया। करीब 17 विभाग योजनाओं की उपलब्धियां प्रस्तुत हुई। ब्लाक मुख्यालय पर बीडीओ की देखरेख में तीन दिनों के लिए आयोजित होने वाले कार्यक्रम के बारे में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट, डीसी मनरेगा ने परामर्श किया।
जिसमें बृहद बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों को जन-आदिवासियों की व्यापक शिक्षा दी गई। उक्त बहुउद्देश्यीय शिविर में जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. शंकर सरोज जी के आदेश पर निशुल्क चिकित्सा शिविर की स्थापना की गई।
जिसमें आयुर्वेदिक एवं यूनानी के राजकीय आयुर्वेद चिकित्साधिकारी शिकारगंज के नोडल अधिकारी डॉ. अखिलेश कुमार, राजकीय चिकित्साधिकारी बबुरी के नोडल अधिकारी डॉक्टर जैनी बताया की यह निःशुल्क शिविर का आयोजन उत्तर प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने पर लगाया गया है।
जिसमें की हमारे टीम द्वारा 84 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवा वितरण किया गया। शिविर में आए लोगों को औषधीय आहार विहार, अवलोकन, योगाभ्या आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। चिकित्सा शिविर में औषधि विभाग का स्टॉल राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय बबुरी और शिकारगंज आकर्षण का केंद्र रहा।
मौके पर स्वास्थ्य, राजस्व, समूह, आंगनबाड़ी, मिशन शक्ति, नगर विकास, पंचायत विभाग, बैंक और आवास स्टाल के साथ ही लाभार्थियों को जनप्रतिनिधियों की ओर से सम्मानित करने और लोगों को योजनाओं की जानकारी देने आदि के कार्यक्रम आयोजित हुए। बीडीओ ने बताया कि पहले दिन क्षेत्रीय विधायक सुशील सिंह कार्यक्रम का उद्घाटन कर योजनाओं के लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।




No comments:
Post a Comment