आर सी सी रोड निर्माण में हो रही व्यापक अनियमितता - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Sunday, March 2, 2025

आर सी सी रोड निर्माण में हो रही व्यापक अनियमितता

 आर सी सी रोड निर्माण में हो रही व्यापक अनियमितता





रिपोर्ट-तारा शुक्ला सोनभद्र


सोनभद्र- चतरा विकासखंड के ग्राम सिलथम में आर सी सी रोड निर्माण में व्यापक अनियमितता का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है! यदि ग्रामीणों का आरोप सही है तो यह भाजपा सरकार के लिए शर्मनाक बात कहीं जा रही है, कारण की ठेकेदार भी भाजपा का नेता बताया जा रहा है!





ग्रामीणों ने बताया कि सीलथम गांव में जो मुख्य मार्ग है उसे काफी दिनों पूर्व एक कार्यदाही संस्था द्वारा बनवाया गया था वर्तमान में वह मार्ग काफी जर्जर हो गया है बरसात के दिनों में पूरी सड़क पानी से डूब जाती थी! लोगों को गांव में आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, इसके मद्दे नजर काफी प्रयास के बाद सत्ता पक्ष के लोगों के प्रयास से सड़क का निर्माण कार्य मंजूर हुआ! ग्रामीणों का कहना है कि लगभग 400 मी आरसीसी निर्माण के लिए मंजूरी मिली है वर्तमान में दो-तीन दिन से उसका कार्य शुरू हो चुका है, लेकिन ठेकेदार व संबंधित जेई और विभागीय उच्चाधिकारियों द्वारा व्यापक रूप से निर्माण में अनियमितता बरती जा रही है!





 एक तरफ गिट्टी जहां मानक विहीन बताई जा रही है वहीं बगैर सड़क की खुदाई कराये ही जो पूर्व में पेंटिंग कराई जा चुकी थी उसी के ऊपर पन्नी डालकर आर सी सी सड़क का निर्माण कर दिया जा रहा है! लोगों का कहना है कि यह इतना मानक विहीन कार्य है की कभी भी यह सड़क ध्वस्त हो जाएगी ग्रामीणों का कहना है कि यह कार्य भाजपा के नेता के परिवार के मित्र द्वारा कराया जा रहा है!यहअनियमितता यह जाहिर करती है कि जीरो टारलेंस की बात करने वाली सरकार में उसी के दल के लोग ही भ्रष्टाचार में लिप्त है! 





ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द ही संबंधित विभागीय अधिकारी व जिलाधिकारी महोदय इसे संज्ञान में लेकर इस कार्य में संलिप्त भ्रष्ट ठेकेदार व संबंधित अधिकारियों के ऊपर उचित कानूनी कार्यवाही नहीं किये तो हम सभी ग्रामीण संबंधित कार्यकारी संस्था व सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे! जिसका पूरा का पूरा श्रेय विभागीय अधिकारियों व जिले के आला अधिकारी की होगी!




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad