साइबर क्राइम टीम द्वारा 3 आवेदकों के साथ फ्राड हुयी कुल धनराशि-29,000/-रुपये आवेदकों के खातों में वापस करायी गयी - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, March 26, 2025

साइबर क्राइम टीम द्वारा 3 आवेदकों के साथ फ्राड हुयी कुल धनराशि-29,000/-रुपये आवेदकों के खातों में वापस करायी गयी

चकिया ( मीडिया टाइम्स )। चंदौली पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार, 


अपर पुलिस अधीक्षक अनन्त चन्द्रशेखर व पुलिस उपाधीक्षक राजीव सिसौदिया के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक थाना साइबर क्राइम गगनराज सिंह के कुशल नेतृत्व में साइबर क्राइम टीम द्वारा साइबर क्राइम के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद चन्दौली के साइबर क्राइम थाना द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही के इस सप्ताह में कुल 14 शिकायतें प्राप्त हुई है, जिसमें 03 शिकायकर्ताओं की फ्राड हुयी धनराशि को शिकायतकर्ताओं के खातों में कुल 29000/-( उन्तीस हजार रुपये) वापस कराया गया। 

साइबर टीम द्वारा गत वर्ष में अब तक कुल-6,34,945/-रुपये वापस कराये गए । समस्त शिकायतकर्ताओं के चेहरे पर मुस्कुराहट आई। पुलिस अधीक्षक महोदय चन्दौली, अपर पुलिस अधीक्षक सदर, साइबर प्रभारी एवं साइबर क्राइम टीम जनपद चन्दौली का आभार व्यक्त किया। अन्य प्रर्थना पत्रों की आवश्यक कार्यवाही प्रचलित है।






बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-

1.प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह थाना साइबर क्राइम जनपद चंदौली।

2.हे0का0 पवन यादव थाना साइबर क्राइम जनपद चंदौली।

3.का0 अनिल कुमार थाना साइबर क्राइम जनपद चंदौली।

4.का0 मनोज कुमार चौहान थाना साइबर क्राइम जनपद चंदौली।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad