चकिया ( मीडिया टाइम्स )। चदौली पुलिस अधीक्षक जनपद चंदौली श्री आदित्य लांग्हे द्वारा
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय के कुशल पर्वेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कन्दवा दयाराम गौतम के कुशल नेतृत्व में थाना कन्दवा पुलिस टीम द्वारा मा0 न्यायालय सिविल जज जू0डी0 चन्दौली द्वारा जारी एनबीडब्लू सम्बन्धित मु0नं0 110/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना कन्दवा जनपद चन्दौली के अभियुक्त
1.श्यामबिहारी बिन्द पुत्र घूरा बिन्द नि0 ग्राम डिडिखिली थाना दूर्गावती जिला को मुखबीर की सूचना के आधार पर पुलिस चौकी ककरैत पुलिया के पास से दिनांक 03.03.2025 को गिरफ्तार कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरण-
1.उ0नि0 साहब थाना कन्दवा जनपद चन्दौली।
2.हे0का0 सुमित कुमार थाना कन्दवा जनपद चन्दौली।



No comments:
Post a Comment