चन्दौली पुलिस टीम द्वारा 1 मैजिक वाहन में क्रूरतापूर्वक लादकर वध हेतु पश्चिम बंगाल ले जा रहे 3 गोवंश बरामद व 02 तस्करों को किया गया गिरफ्तार - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, March 22, 2025

चन्दौली पुलिस टीम द्वारा 1 मैजिक वाहन में क्रूरतापूर्वक लादकर वध हेतु पश्चिम बंगाल ले जा रहे 3 गोवंश बरामद व 02 तस्करों को किया गया गिरफ्तार

चकिया ( मीडिया टाइम्स )। चदौली पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार 



जनपद मे शराब व गौ तस्करी करने वाले गिरोह के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय के पर्यवेक्षण प्रभारी निरीक्षक चन्दौली राजेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में चन्दौली पुलिस टीम द्वारा 01 मैजिक वाहन में क्रूरतापूर्वक लादकर वध हेतु पश्चिम बंगाल ले जा रहे 03 गोवंश बरामद व 02 तस्करों को किया गया गिरफ्तार। गिरफ्तरी व बरामदगी के आधार पर मु.अ.सं. 65/2025 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रुरता अधि0 पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही प्रचलित है।

 


पुलिस कार्यवाही-

दिनांक-21.03.2025 को चन्दौली पुलिस टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन व अन्य राजकीय कार्य सरकार के लीलापुर फाटक के पास मौजूद थे कि मुखबिर द्वारा बताया गया कि एक वाहन जिसका नम्बर UP65NT2072 है जिसमें से वध हेतु गोवंशो को लादकर विहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाते है इस समय गाडी आरटीओ कार्यालय के पास है यदि जल्दी किया जाये तो वाहन उपरोक्त को यही पर पकड़ा जा सकता है। मुखबिर द्वारा बतायी गयी सूचना पर चन्दौली पुलिस  हाइवे में खडी वाहनो को रोकवा कर आवागमन को धीरे कर दिया गया कि कुछ समय पश्चात एक मैजिक जिसमें तीन गोवंश लदे है पीछे ढाले में लकडी के पटरे लगे है को हिकमत अमली से रूकवा लिया गया तथा पर्याप्त टार्च की रोशनी में नम्बर प्लेट देखा गया तो वाहन में नम्बर प्लेट  UP65NT2072 लगी  है तथा कर्मचारीगण की मदद से वाहन का ढाले  पर लगे लकड़ी के पतरे को हटवा कर चेक किया गया तो कुल 03 राशि गोवश बरामद होना पाया गया चालक व खलाशी  दो लोग वाहन के अन्दर बैठे थे जो अन्दर से गाड़ी को लाक कर रखे है जिसे हिकमल आमती से खुलवा कर चालक वाली सीट  से एक व्यक्ति  को नीचे उतारा गया।

जिसकी पहचान मंजीत सोनकर पुत्र आजाद सोनकर निवासी ग्राम महुआरी मड़ई चहनिया थाना बलुआ जनपद चन्दौली उम्र करीब 23 वर्ष के रुप में हुई तथा चालक की बगल वाली सीट पर बैठे व्यक्ति की पहचान राज गौरव सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी मधुरैना थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 25 वर्ष के रुप में हुई। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना चन्दौली पर मु.अ.सं. 65/2025 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रुरता अधिनियंम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। 



विवरण बरामदगी–

1.03 राशि गोवंशीय पशु बरामद

2.मैजिक  वाहन संख्या UP65NT2072


गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

1.प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह थाना चन्दौली जनपद चन्दौली। 

2.उ.नि. रावेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी नवीन मण्डी थाना व जिला चन्दौली

3.उ.नि. संतोष कुमार तिवारी चौकी प्रभारी नवही थाना व जिला चन्दौली। 

4.का. रुपेश दूबे थाना व जिला चन्दौली। 

5.का. सुमित तिवारी थाना व जिला चन्दौली।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad