चाकिया उपजिलाधिकारी और खनन विभाग अधिकारी की बड़ी कार्यवाही आई सामने।
चकिया में हो रहा था अवैध मिट्टी खनन, चकिया एसडीएम और खनन विभाग के अधिकारी ने मारा छापा।
मौके पर अवैध मिट्टी खनन कर रहे एक जेसीबी सहित चार ट्रैक्टर को पकड़ा, मौके से खनन माफिया हुए फरार।
मौके पर एक बाइक सहित एक कार भी था मौजूद जिसकी निगरानी कर रही थी प्रशासन।
सूत्रों की माने तो कई वर्षों से कर रहा था मिट्टी के खनन का कार्य, लेकिन सत्ता पक्ष में गहरी पकड़ होने के कारण नहीं हो पा रही थी कोई कार्रवाई।
सूत्रों की माने तो खनन माफिया का वर्तमान सत्ता पक्ष के नेताओं से है पकड़ जिसके कारण अधिकारियों का इन माफियाओं पर नहीं चल पा था बुल्डोजर।
वही खनन अधिकारी ने तीन गिट्टी लदी हाईवा को मुरारपुर पेट्रोल पंप के समीप ओवरलोड में भी पकड़ा।
चाकिया उपजिलाधिकारी और खनन विभाग के इस बड़ी कार्यवाही से चकिया क्षेत्र के अवैध खननकर्ताओं में मचा हड़कंप।
चकिया क्षेत्र के भीषमपुर के समीप कादिलगंज का पूरा मामला।









No comments:
Post a Comment