अध्यापक बनते जा रहे चर्चा का विषय, उठ रहे सवाल - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Monday, February 24, 2025

अध्यापक बनते जा रहे चर्चा का विषय, उठ रहे सवाल

चकिया ( मीडिया  टाइम्स ) । अध्यापक अपने कारनामों से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। एक 



मामला सुलझ नहीं पा रहा तो दूसरा मामला सामने आ जा रहा है। जिसको लेकर स्कूलों में चर्चा का विषय बना हुआ है। 

ग्राम गोविंदीपुर में बने प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक समय से नहीं पहुंच रहे। जिससे पढ़ने वाले नौनिहाल छात्र छात्राओं की पढ़ाई चौपट हो रही है। स्कूलों में तैनात अध्यापक बिना छुट्टी के गायब रहते हैं। इसके बाद भी इन अध्यापकों में कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति होती है।

पढ़ने वाले नौनिहाल छात्र छात्राएं स्कूल गेट पर बैठ कर मास्टर साहब का करते हैं इंतजार।

सरकार शिक्षा के प्रति सजग है और कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे इसके लिए प्रयास कर रही है। शहाबगंज ब्लाक क्षेत्र में कई स्कूल ऐसे हैं जहां अध्यापक स्कूल समय से नहीं पहुंच रहे हैं जबकि स्कूल खुलने का समय सुबह 9.00 बजे है। इसके बाद भी अध्यापक 9.40बजे पहुंचते हैं। ऎसा ही सोमवार को गोविंदीपुर के प्राथमिक विद्यालय में देखने को मिला।


बीईओ से बात किया गया तो कहना है कि अध्यापक समय से न पहुंचने गायब रहने पर नोटिस जारी कर कार्रवाई की जाएगी।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad